Nitish Kumar praised PM Modi: नीतीश कुमार का फ़िर से जागा भाजपा प्रेम कहा ‘जब तक ज़िन्दा हैं आपसे दोस्ती रहेगी’..नीतीश ने की बीजेपी की तारीफ़ और कॉंग्रेस कोसा

Nitish Kumar praised PM Modi: नीतीश कुमार ने कहा “हम जब तक ज़िन्दा रहेंगे, इज़्ज़त करते रहेंगे… हमने कहा था कि चम्पारण में बनाइये (विश्वविद्यालय), महात्मा गाँधी जी यहाँ आये थे, और काफ़ी बड़ा अभियान चला था……

 

मोतिहारी (बिहार): Nitish Kumar praised PM Modi- पिछले कुछ समय से भाजपा के बड़े नेता निरन्तर जो दावा कर रहे हैं कि बहुत जल्द नीतीश कुमार अपना पाला बदललने जा रहे हैं। इसी बीच नीतीश कुमार ने मोतिहारी में महात्मा गाँधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षान्त समारोह में जो बयान दिया है…Nitish Kumar praised PM Modi

उससे बिहार की राजनीति में ख़लबली सी मच गयी है। आपको बता दें कि मोतिहारी में महात्मा गाँधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के एक कार्यक्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में पीएम मोदी की तारीफ़ और काँग्रेस की भर्त्सना करके पाला बदलने के कयासों को हवा दे दी है। (Nitish Kumar praised PM Modi)

बता दें कि नीतीश कुमार ने दीक्षान्त समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि “वर्ष-2007 में केन्द्र सरकार ने देश के कई राज्यों में केन्द्रीय विश्वविद्यालयों की स्थापना का निर्णय लिया था और भूमि उपलब्ध कराने को लेकर बात हुई थी, और वर्ष- 2009 में केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम पास किया। (Nitish Kumar praised PM Modi)

जबकि उन्होंने (पीएम नरेन्द्र मोदी ने) कहा था कि “हम बिहार को भी केन्द्रीय विश्वविद्यालय देंगे और उन्होंने अपना वादा पूरा किया। हमने कहा कि “आपने बिहार में विश्वविद्यालय बनाने का निर्णय लिया है, इसके लिये मैं धन्यवाद देता हूँ।” (Nitish Kumar praised PM Modi)

नीतीश कुमार ने कहा “हम जब तक ज़िन्दा रहेंगे, इज़्ज़त करते रहेंगे… हमने कहा था कि चम्पारण में बनाइये (विश्वविद्यालय), महात्मा गाँधी जी यहाँ आये थे, और काफ़ी बड़ा अभियान चला था। महात्मा गाँधी जी ने चम्पारण में काफ़ी कुछ किया था…(Nitish Kumar praised PM Modi)

पूर्वी पश्चिमी चम्पारण से ही हमारी इज़्ज़त है। वर्ष- 2014 में ही (विश्वविद्यालय की) स्वीकृति दी गयी और वर्ष- 2016 से यहाँ कार्य आरम्भ हो गया था। इसकी मुझे बहुत ख़ुशी है कि हमारे सब साथी हैं, हमारी दोस्ती कभी ख़त्म नहीं होगी….जब तक ज़िन्दा रहेंगे आप लोगों के साथ मेरा सम्बन्ध रहेगा।”
ये भी पढ़ें- ‘नहीं चाहिये हमें ऐसा सेक्युलरिज़्म, ये देश सिर्फ़ हिन्दुओं का है और हिन्दुओं का ही रहेगा- असम सीएम हिमंत बिस्वा

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)