Noida 90 Schools Fined Rs 1-1 Lakh: यूपी के नोएडा में कोविड काल मे फ़ीस वसूलने पर 90 स्कूलों पर 1-1 लाख का जुर्माना, नहीं माना था हाईकोर्ट का आदेश

Noida 90 Schools Fined Rs 1-1 Lakh: यूपी के नोएडा में कोविड काल मे फ़ीस वसूलने पर 90 स्कूलों पर 1-1 लाख का जुर्माना, नहीं माना था हाईकोर्ट का आदेश

 

 

 

नोएडा: Noida 90 Schools Fined Rs 1-1 Lakh- यूपी के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) ज़िलाधिकारी मनीष वर्मा ने नोएडा के ऐसे 90 प्राइवेट स्कूलों पर 1-1 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया है, जिन्होंने कोविड काल में अभिभावकों से मनमानी फ़ीस वसूली थी, और जब इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 15 प्रतिशत फ़ीस वापस करने का आदेश दिया तो हाईकोर्ट का आदेश भी नहीं माना।Noida 90 Schools Fined

हालाँकि ज़िलाधिकारी द्वारा अर्थदंड लगाने वे पूर्व ज़िला प्रशासन की ओर से इन सभी स्कूलों को भी जारी किये किये गये थे, लेकिन स्कूलों ने फ़िर भी हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए छात्रों के अभिभावकों को कुल फ़ीस का 15 प्रतिशत अंश वापस नहीं किया। अब ज़िलाधिकारी द्वारा इन सभी प्राइवेट स्कूलों पर 1-1 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया है। (Noida 90 Schools Fined Rs 1-1 Lakh)

प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्च 2020 से देशभर में जब कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन लगा हुआ था और देशभर के सभी स्कूलों,कालेज सहित सभी शिक्षण संस्थान बन्द थे तो अधिकाँशतः स्कूलों में बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं ली गयी, बच्चे स्कूल नहीं जाते थे लेकिन फ़िर भी स्कूलों ने अभिभावकों से पूरी ही फ़ीस वसूली थी। जिसका अभिभावकों ने विरोध किया था। (Noida 90 Schools Fined Rs 1-1 Lakh)

क्योंकि इस दौरान अधिकतर ग़ैर सरकारी कामकाजी अभिभावकों की नौकरियां तक चली गयी थी। ऐसे में कुछ पीड़ित अभिभावकों ने स्कूलों के विरुद्ध हाईकोर्ट का रुख़ किया था। और इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपनी सुनवायी के बाद पीड़ित अभिभावकों को राहत देते हुए स्कूलों को कुल फ़ीस का 15 प्रतिशत अंश वापस करने के आदेश दिये थे। (Noida 90 Schools Fined Rs 1-1 Lakh)

लेकिन हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद भी कुछ स्कूलों ने अभिभावकों को पैसा वापस नहीं किया। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इसके बाद नोएडा के ज़िला विद्यालय निरीक्षक की तरफ़ अपने यहाँ के 90 प्राइवेट स्कूलों को नोटिस भेजे गये थे। लेकिन स्कूलों ने इन नोटिस को भी अनदेखा कर दिया था। (Noida 90 Schools Fined Rs 1-1 Lakh)
यह भी पढ़ें- कक्षा में घुसककर छात्रों को तमंचा दिखाकर बंधक बनाने का प्रयास करने वाला व्यक्ति हुआ गिरफ़्तार Gunman Arrested In Malda School

You may also like...