Noida Bar Ramayan Viral Video: नोएडा के ‘लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स’ बार में रामायण की क्लिप को डब कर चलाया गीत, मालिक और मैनेजर हुए गिरफ़्तार, जबकि DJ वाला फ़रार
Noida Bar Ramayan Viral Video: नोएडा के ‘लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स’ बार में रामायण की क्लिप को डब कर चलाया गीत, मालिक और मैनेजर हुए गिरफ़्तार, जबकि DJ वाला फ़रार
नोएडा (यूपी): Noida Bar Ramayan Viral Video- यूपी के नोएडा के एक रेस्तरां-बार में बड़ी स्क्रीन पर टीवी धारावाहिक रामायण के क्लिप के गाने के साथ डब कर एक ऐसा चलाया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों के विरुद्घ मामला दर्ज कर बार मालिक व मैनेजर को गिरफ़्तार कर लिया है, जबकि DG संचालक फ़रार है।
सोशल मीडिया पर धारावाहिक के डब किये गये वीडियो की क्लिप सामने आने के बाद लोगों ने इस वीडियो पर कड़ी नाराज़गी ज़ाहिर की है। लोग इसे रामायण और भगवान राम का अपमान बता रहे हैं। इस वीडियो में भगवान श्रीराम और रावण के 2 पात्र दिख रहे हैं, जिनकी बातचीत की बैकग्राउंड में आधुनिक डिस्को संगीत बज रहा है। (Noida Bar Ramayan Viral Video)
इस संबंध में नोएडा अपर पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि “जो वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार की सुबह से वायरल हो रहा है, यह गार्डन गैलेरिया मॉल में स्थित ‘लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स रेस्टो-बार’ का है।” (Noida Bar Ramayan Viral Video)
नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स रेस्टो-बार में रामायण के सीन को इस तरह से दिखाया गया है। अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की है।#ramayana #gardengalleria #Noida #noidasector18 #noidapolice #UPPolice pic.twitter.com/EKm4THtpi7
— Journalist Simran Singh (@singhsimran4321) April 11, 2023
पुलिस ने इस मामले पर यथाशीघ्र संज्ञान लेते हुए नोएडा कद सेक्टर-39 थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।” अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस संबंध में 3 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में बार स्वामी मीनांक कुमार और बार मैनेजर अभिषेक सोनी को गिरफ़्तार कर लिया है। (Noida Bar Ramayan Viral Video)
जबकि DJ संचालक अभी फ़रार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने कहा कि “भारतीय दण्ड संहिता की धारा-153A [सद्भावना के लिये हानिकारक और सार्वजनिक शान्ति भंग करने] और 295 [किसी भी वर्ग व धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना] के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। (Noida Bar Ramayan Viral Video)
यह भी पढ़ें- बिहार शरीफ़ हिंसा का मास्टर माइंड गिरफ़्तार, जानिये कैसे व्हाट्सएप से बजरंग दल के कुन्दन ने फ़ैलायी हिंसा?