Noida Sector 21 wall Accident: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 21 में एक दीवार ढहने से 4 लोगों की मौत जबकि कई लोग हुए घायल
नोएडा: Noida Sector 21 wall Accident-
उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 21 में आज एक दीवार ढहने से 4 लोगों की दबकर दर्दनाक मौत हो गयी है, जबकि कई घायल लोगों को निकालकर उपचार के लिये हॉस्पिटल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि जो दीवार ढही है उसके बगल में नाली बनाने का कार्य किया जा रहा था।
हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए नोएडा के ज़िलाधिकारी ने बताया कि “नोएडा प्राधिकरण ने जलवायु विहार के समीप जल निकासी के लिये मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। (Noida Sector 21 wall Accident)
इस दौरान उन्हें बताया गया है कि जब कुछ मजदूर ईटें निकालने का काम कर रहे थे तो इसी बीच दीवार ढह गयी।” उन्होंने कहा कि हादसे की जाँच करायी जायेगी।
यह भी पढ़ें- म्यांमार की सेना द्वारा स्कूल पर किये हवाई हमले में, 7 बच्चों सहित 13 लोगों की मौत