Noida Vegetable Vendor Paraded Bare Clothes: नोएडा में क़र्ज़ न चुकाने पर एक सब्ज़ी विक्रेता को निर्वस्त्र कर बाज़ा र में घुमाया गया, पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ़्तार
नोएडा: Noida Vegetable Vendor Paraded Bare Clothes- एक मानवता को शर्मशार कर देने वाली ख़बर यूपी के नोएडा से, जहाँ एक सब्ज़ी विक्रेता को क़र्ज़ न चुकाने के आरोप में क़र्ज़ देने वालों ने निर्वस्त्र कर बाज़ार में घुमाया और उसकी पिटायी की।
घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौक़े पर पहुँची और क़र्ज़ देने वाले और सब्ज़ी विक्रेता के साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार 35 वर्षीय सब्ज़ी विक्रेता नोएडा के सेक्टर 88 केफ़ल-सब्ज़ी बेचने के अलावा बाज़ार में लहसुन का ठेला भी लगाता है। (Noida Vegetable Vendor Paraded Bare Clothes)
स्थानीय पुलिस के अनुसार इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को अरेस्ट कर लिया है, और अब उनके विरुद्ध सख़्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।” बताया जा रहा है कि लगभग एक माह पूर्व पीड़ित सब्ज़ी विक्रेता ने एक व्यक्ति से 5600 रुपये का क़र्ज़ लिया था। जब सब्ज़ी विक्रेता 2500 रुपये चुकाने गया तो…..
उसने 2500 रुपये देते हुए बाक़ी की रक़म जल्द देने का अनुरोध किया। लेकिन क़र्ज़ देने वाले ने अपने दो मजदूरों को बुलाया और पीड़ित सब्ज़ी विक्रेता को दुकान के भीतर खींच लिया, और निर्वस्त्र कर ख़ूब गालियां दी और लाठी डंडों से पिटायी की। (Noida Vegetable Vendor Paraded Bare Clothes)
सिर्फ़ इतना ही नहीं, एक वायरल वीडियो के अनुसार सब्ज़ी विक्रेता को निर्वस्त्र कर पिटायी करने के बाद बिना कपड़ों के बाज़ार में घुमाने की बात सामने आयी है। (Noida Vegetable Vendor Paraded Bare Clothes)
ये भी पढ़ें- कैनेडियन सिंगर शुभ के इण्डिया टूर के स्पांसर ‘Boat’ ने ख़त्म किया समझौता, अपने देश का समर्थन करने पर लिया निर्णय