Posted inHaryana-punjab / Political

अब पंजाब में सिद्धू ने किया साल में 8 सिलेंडर मुफ़्त देने का चुनावी वादा- Now in Punjab, Sidhu has promised to give free 8 cylinders in a year

अब पंजाब में सिद्धू ने किया साल में 8 सिलेंडर मुफ़्त देने का चुनावी वादा– Now in Punjab, Sidhu has promised to give free 8 cylinders in a year

चण्डीगढ़:
देश में आजकल राजनीतिक पार्टियों द्वारा जनता को रोज़ कुछ न कुछ मुफ़्त देने की बाढ़ सी आयी हुई है। इसी कड़ी में अब पंजाब में सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस ने जहाँ स्टूडेंट्स को उनकी अगली सरकार बनने पर 5वीं पास करने पर 5,000 हज़ार,10 वीं पास करने पर 15,000 और 12 वीं कक्षा पास करने पर 20,000 रुपये की धनराशि और कंप्यूटर,टैबलेट देने का वादा किया है तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह ने प्रदेश की महिलाओं को हर माह 2 हज़ार रुपये प्रतिमाह देंगे की घोषणा की है तो वहीं गृहणियों को हर साल कुल 8 गैस सिलेंडर भी मुफ़्त देने की बड़ी घोषणा की है। इसके अलावा प्रदेश में महिलाओं के नाम पर प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री भी मुफ्त करने की घोषणा की है। [Now in Punjab, Sidhu has promised to give free 8 cylinders in a year]

ग़ौर तलब है कि अभी कुछ समय पूर्व जब आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब में अपनी सरकार बनने पर प्रदेश की हर महिला को 1-1 हज़ार रुपए देने की घोषणा की थी। तब नवजोत सिंह सिद्धू ने केजरीवाल की इस घोषणा को लॉलीपॉप कहा था। नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविन्द केजरीवाल की इस घोषणा को भीख़ बताते हुए कहा था कि “आप झूठ बोल रही है.. लेकिन मैं इस वादे को ज़रूर पूरा करूँगा।” [Now in Punjab, Sidhu has promised to give free 8 cylinders in a year]

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी काण्ड: SIT ने की 5000 पन्नों की चार्जशीट दाख़िल,राज्यमंत्री के टेनी के एक और क़रीबी को बनाया गया आरोपीSIT filed 5000 pages chargesheet in Lakhimpur Kheri case