
यूपी में अब गाय का गोबर ख़रीदेगी योगी सरकार, किसानों की आय बढ़ाने के लिये 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से ख़रीदा जायेगा गोबर- Now UP government will buy cow dung
बरेली : (Now UP government will buy cow dung)
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में एक और बड़ा क़दम उठाने जा रही है। अब किसानों से सरकार 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गाय का गोबर ख़रीदेगी। फ़िलहाल इस परियोजना के मॉडल के रूप में बरेली जनपद को चुना गया है। अब एक साल के अन्दर सड़कों पर आवारा घूमने वाले और किसानों के खेतों में घुसकर फ़सल का नुकसान करने वाले पशुओं की समस्या समाप्त हो जायेगी।
बता दें कि विगत विधानसभा चुनाव में भी आवारा मवेशियों का एक ख़ास चुनावी मुद्दा रहा है। इस बारे में उत्तर प्रदेश के पशुपालन व दुग्ध विकास मन्त्री धर्मपाल सिंह ने आज (सोमवार को) कहा कि “राज्य में गाय के गोबर से CNG बनाने का कार्य जल्द ही शुरु किया जायेगा और इसके लिए किसानों से 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गाय का गोबर ख़रीदा जायेगा।” उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिये फ़िलहाल मॉडल के रूप में बरेली जनपद को चुना गया है। (Now UP government will buy cow dung)
बरेली के विकास भवन में अधिकारियों के साथ एक बैठक करने के बाद मन्त्री धर्मपाल सिंह नवपत्रकारों से बातचीत करते हुए दावा किया कि “उत्तर प्रदेश में एक वर्ष के अन्दर अन्दर ही सड़कों पर घूमने वाले और किसानों की फ़सलों को नुकसान पहुँचाने वाले इन मवेशियों की समस्या भी समाप्त हो जायेगी और प्रदेश में CNG के रूप में ईंधन का उत्पादन भी होना शुरु हो जायेगा।” (Now UP government will buy cow dung)
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में विपक्षी दलों द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान योगी सरकार को आवारा पशुओं की समस्या को लेकर घेरने का प्रयास किया था। और आवारा पशुओं की समस्या पर संज्ञान लेते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी अपनी एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि “आवारा पशुओं के कारण प्रदेश के किसानों को हो रही समस्या को सरकार द्वारा गम्भीरता से लिया जा रहा है।” (Now UP government will buy cow dung)
