IMG 20220405 200232

नाहिद हसन के चाचा की अवैध ज़मीन पर चला योगी बाबा का बुलडोजर– Now Yogi bulldozer ran on the land of Nahid Hasan’s uncle

कैराना: 
यूपी में दूसरी बार सत्ता संभाल रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद एक के बाद एक सभी अवैध निर्माणों पर बाबा का बुलडोजर ने रफ़्तार पकड़ ली है। प्रदेश के कई जनपदों में अवैध निर्माण वाली कई बिल्डिंगों को बाबा के बिल्डोजरों ने धराशाई कर दिया है। इसी क्रम में अब कैराना से सपा के विधायक नाहिद हसन के चाचा सरवर हसन की ज़मीन पर बुलडोजर चलाया गया है। (Now Yogi’s bulldozer ran on the land of Nahid Hasan’s uncle)

Now Yogi bulldozer ran on the land of Nahid Hasan's uncle

यह कार्यवाही कैराना नगर के भूरा स्थित सब्ज़ी मण्डी के सामने ज़मीन पर हुई है। इस ज़मीन पर अवैध रूप से विधायक नाहिद हसन के चाचा सरवर हसन ने क़ब्ज़ा कर रखा था। बताया जा रहा है कि सरवर हसन ने इस ज़मीन पर क़ब्ज़ा कर गेंहू की फ़सल बोई हुई थी। मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार सपा विधायक नाहिद हसन के चाचा सरवर हसन ने इस ज़मीन को क़ब्ज़ा मुक्त कर मेड़बन्दी भी करवाई हुई थी। लेकिन बाबा के बुलडोजर चलने से पूर्व ही गेहूं की फ़सल काट ली गई थी। (Now Yogi’s bulldozer ran on the land of Nahid Hasan’s uncle)

यह भी पढ़ें- योगी सरकार ग़ाज़ियाबाद सहित यूपी के इन 4 जनपदों में ‘पुलिस कमिश्नरेट’ व्यवस्था लागू करने की कर रही है तैयारी

यह भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब- जब बेटे को लग गई गांजे की लत तो माँ ने लाल मिर्च से कैसे कर दिया बेटे का इलाज? देखे वायरल वीडियोTelangana: Mother put chilli powder in her son's eyes