Press "Enter" to skip to content

Nuh Brajmandal Yatra On 28th August: नूंह में हिन्दू संगठनों की 28 अगस्त को फ़िर से ब्रजमंडल यात्रा निकालने की तैयारी,4 दिनों तक नूंह में इंटरनेट सेवा बन्द

Last updated on 2023-08-30

Nuh Brajmandal Yatra On 28th August: नूंह में हिन्दू संगठनों की 28 अगस्त को फ़िर से ब्रजमंडल यात्रा निकालने की तैयारी,4 दिनों तक नूंह में इंटरनेट सेवा बन्द

 

नूंह (हरियाणा): Nuh Brajmandal Yatra On 28th August- हरियाणा के हिंसाग्रस्त नूंह में हिंसा का कारण बनी बृजमण्डल यात्रा को हिन्दुत्ववादी संगठन फ़िर से 28 अगस्त को यात्रा निकालने की ज़िद अड़े हुए हैं। हिन्दुत्ववादी संगठनों की यात्रा निकालने की ज़िद के बाद शासन-प्रशासन ने 29 अगस्त तक 4 दिनों के लिये मोबाइल मैसेज व इंटरनेट सेवा बन्द रखने निर्णय लिया है।Nuh Brajmandal Yatra On 28th August

हालाँकि प्रशासन ऐसे तनातनी के माहौल में बृजमण्डल यात्रा की किसी भी सूरत में अनुमति नहीं दिये जाने के मूड में बिल्कुल नहीं है। बल्कि ज़िला प्रशासन ने हिन्दू संगठनों से अपनी यात्रा को स्थगित करने कहा था, परन्तु हैं हिन्दू संगठन पुनः उसी जगह स्थान से पुनः बृजमण्डल यात्रा निकालने की ज़िद पर अड़े हुए हैं। (Nuh Brajmandal Yatra On 28th August)

हिन्दुत्ववादी संगठनों की 29 अगस्त की सम्भावित यात्रा के ऐलान के चलते नूंह के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने शुक्रवार को ही शासन को एक पत्र लिखकर जनपद में मोबाइल इंटरनेट और बल्क मैसेज सर्विसेज करने की सिफ़ारिश की थी। गृह सचिव हरियाणा ने नूंह कलेक्टर की सिफ़ारिश पर जनपद में 29 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट और बल्क मैसेज बन्द करने के निर्देश दे दिये हैं। (Nuh Brajmandal Yatra On 28th August)

इसके अलावा नूंह प्रशासन ने लोगों से सोशल मीडिया की अफ़वाहों पर ध्यान न देंने, किसी भी प्रकार के बहकावे में न आने और क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे बनाये रखने की अपील भी की। हालांकि ज़िला प्रशासन द्वारा बृजमण्डल यात्रा निकालने को लेकर कोई भी अनुमति भी नहीं दी है। (Nuh Brajmandal Yatra On 28th August)

विदित हो कि विगत 31 जुलाई को नूंह में इसी बृजमण्डल यात्रा के दौरान हुई हिंसक झड़प में 6 लोग मारे गये थे, और इस हिंसा में सामाजिक समरसता की हानि सहित काफ़ी माली नुकसान भी हुआ1 था। अब आहिस्ता-आहिस्ता क्षेत्र में अमन-शान्ति लौटना शुरु हुई तो फ़िर से हिन्दुत्ववादी संगठन वही यात्रा पुनः निकालने की ज़िद पर अड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ें- तमिलनाडु के मदुरै में ट्रेन में लगी भीषण आग, 8 यात्रियों की मौत होने की ख़बर