Nuh Brijmandal Yatra Today Update: आज नूंह में बिना प्रशासन की अनुमति शोभायात्रा निकालेगी VHP, बने पहले जैसे ख़तरनाक हालात, क्षेत्र में कर्फ़्यू जैसी स्तिथि
नूंह (हरियाणा): Nuh Brijmandal Yatra Today Update- नूंह में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आज सावन के अन्तिम सोमवार को प्रशासन की अनुमति के बिना बृजमण्डल शोभायात्रा निकालने के संकल्प को देखते हुए नूंह में अर्धसैनिकबलों की 30 टुकड़ियां तैनात कर दी गयी हैं।
31 जुलाई के बाद एक बार फ़िर से आज हरियाणा के नूंह में तनाव की स्तिथि बनी हुई है। हिन्दू संगठन आज आज किसी भी सूरत में सावन के आख़िरी सोमवार पर बृजमंडल यात्रा निकालने पर अड़ा हुआ है, जबकि सरकार ने किसी भी यात्रा की कोई नहीं दी है। ऐहतियात के तौर पर नूंह और सोनीपत में धारा 144 लगा दी गयी है। (Nuh Brijmandal Yatra Today Update)
मेवात व इसके आसपास के सभी शहरों में पुलिस की ज़बरदस्त तैनाती की गयी है। हिंसा प्रभावित नूंह में स्कूल और कॉलेज़ व बैंक बन्द कर दिये गये हैं, मोबाइल इंटरनेट और मैसेज सेवा पर भी कई दिन से रोक लगायी हुई है। नूंह में आने वाले सभी वाहनों की ज़बरदस्त तलाशी ली जा रही है। (Nuh Brijmandal Yatra Today Update)
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को आज सोमवार को शोभायात्रा यात्रा आयोजित करने के बजाये अपने आसपास के पड़ोस के मन्दिरों में पूजा करने का आह्वान करते हुए कहा कि “यात्रा के लिये कोई अनुमति नहीं दी गयी है। (Nuh Brijmandal Yatra Today Update)
ये भी पढ़ें- शिवराज सिंह के कथित राम राज्य में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, बचाने आयी माँ को भी निर्वस्त्र कर पीटा