Nuh Communal Violence: हरियाणा के नूंह में 2 समुदायों के बीच हिंसा भड़की, ताबड़तोड़ गोलियों से गूँजा मेवात, पुलिस लगी उपद्रवियों की धर-पकड़ में

Nuh Communal Violence: हरियाणा के नूंह में 2 समुदायों के बीच हिंसा भड़की, ताबड़तोड़ गोलियों से गूँजा मेवात, पुलिस लगी उपद्रवियों की धर-पकड़ में

 

 

मेवात (हरियाणा): Nuh Communal Violence- हरियाणा के मेवात क्षेत्र के नूंह जनपद में आज मामूली सी बात पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प होने की ख़बर है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार घटना नूंह के खेड़ा ख़लीलपुर गाँव की है। यहाँ आज दो समुदायों के बीच जमकर लाठी-डंडे, पत्थरबाज़ी और फ़ायरिंग हई है। इस हिंसा में लगभग एक दर्ज़न लोग घायल बताये जा रहे हैं।

Nuh Communal Violenceहिंसा की सूचना पर मौक़े पर पुलिस के पहुँचने के बाद अब स्थिति नियंत्रण में बतायी जा रही हैं। पुलिस हिंसा के आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है। मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार एक पक्ष का कहना है कि रविवार सुबह गाँव खेड़ा ख़लीलपुर का एक लड़का बिलाल मोटरसाइकिल से किसी व्यक्ति को छोड़कर वापस घर लौट रहा था तो इस दौरान नत्थूराम नामक व्यक्ति से झगड़ा होने के चलते लोगों ने लड़के की पिटाई कर दी। (Nuh Communal Violence)

वहीं हिंसा पर दूसरे पक्ष का कहना है कि बिलाल तेज़ गति से मोटरसाइकिल चला रहा था, तो नत्थूराम नाम के व्यक्ति के घर के सामने एक 8 वर्षीय बच्ची हादसे का शिकार होने से बच गयी थी। इस पर नत्थूराम ने उसे टोका तो बिलाल और नत्थूराम के बीच बहस हो गयी, और नौबत मारपीट तक आ गयी थी लेकिन मामला शान्त हो गया था। लेकिन आज सोमवार को दूसरे समुदाय के लोगों ने नत्थूराम पर हमला बोल दिया। (Nuh Communal Violence)

इसके बाद दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे और पत्थरबाज़ी शुरू हो गयी। बताया जा रहा है कि इस दौरान फ़ायरिंग भी हुई है। हिंसा की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ ASP उषा कुंडू की अगुवायी में मौक़े पर पहुँचे और बल प्रयोग करते हुए स्थिति पर क़ाबू पाया। फ़िलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस उपद्रवियों की धरपकड़ में लगी हुई है। (Nuh Communal Violence)
यह भी पढ़ें- iPHONE की दीवानगी में क़ातिल बना युवक, ऑनलाइन ऑर्डर पर डिलीवरी देने आये डिलीवरी बॉय को मारकर लाश जलाईYouth Killed iphone Delivery Boy

You may also like...