Obscene Dance in Front Of Hanuman Idol: बीजेपी नेताओं के सामने हनुमान की मूर्ति के आगे हुआ अश्लील डांस, विरोध में हिन्दुत्वादी संगठन भी आये काँग्रेस के साथ
Obscene Dance in Front Of Hanuman Idol: बीजेपी नेताओं के सामने हनुमान की मूर्ति के आगे हुआ अश्लील डांस, विरोध में हिन्दुत्वादी संगठन भी आये काँग्रेस के साथ
रतलाम (मध्यप्रदेश): Obscene Dance in Front Of Hanuman Idol- मध्यप्रदेश में हिन्दुत्व राग अलापने वाली बीजेपी के नेताओं की मौजूदगी में हुए एक कार्यक्रम में हनुमान की मूर्ती के सामने महिला बॉडी बिल्डरों द्वारा अश्लील डांस किये जाने का मामला सामने आया है। अवसर था मध्यप्रदेश के रतलाम ज़िले में एक स्थान पर ‘नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप’ के आयोजन का।
इस चैम्पियनशिप के आयोजन के अवसर शहर के महापौर सहित बीजेपी के कई स्थानीय नेता मौजूद थे। लेकिन यहाँ हनुमान की मूर्ति के आगे ही अश्लील डांस किया गया। जिस पर कांग्रेस और हिन्दू संगठनों ने चैम्पियनशिप के नाम पर बीजेपी के नेताओं व महापौर द्वारा सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगाया। (Obscene Dance in Front Of Hanuman Idol)
बजरंग बली हनुमान और सनातन धर्म का उपहास उड़ाने के विरोध में काँग्रेस के कार्यकर्ता धान मंडी इलाक़े में एकत्रित हुए पहले हनुमान चालीसा का पाठ किया उसके बाद चैम्पियनशिप आयोजन स्थल पर जाकर आयोजन स्थल को गंगाजल से धोया। कार्यक्रम में हनुमान की मूर्ति के सामने हुए अश्लील और फूहड़ डांस को लेकर हिन्दू संगठनों ने भी कड़ी आपत्ति जतायी है। (Obscene Dance in Front Of Hanuman Idol)
इस घटना पर ‘हिन्दू जागरण मंच ने शहर के महापौर और बीजेपी नेताओं से सार्वजनिक रूप से माफ़ी माँगने की बात कही है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार वहीं काँग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन में बीजेपी के पूर्व गृहमन्त्री हिम्मत कोठारी भी शामिल हुए। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी, पूर्व महापौर पारस सकलेचा भी शामिल हुए। (Obscene Dance in Front Of Hanuman Idol)
इस पुरे मामले पर खुद को घिरता देख रतलाम के महापौर प्रहलाद पटेल का कहना है कि “यह पूरा आयोजन ‘ऑल इंडिया बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन’ का था। हमने तो सिर्फ़ खिलाड़ियों को व्यवस्था प्रदान की थी। हमने तो अच्छी मानसिकता के साथ ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। (Obscene Dance in Front Of Hanuman Idol)
ताकि महिला बहनों को अपनी कला के प्रदर्शन का अवसर मिले, हमने महिलाओं का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ भी कन्या पूजन से हुआ। (Obscene Dance in Front Of Hanuman Idol)
यह भी पढ़ें- ‘हिन्दू हैं हम लोग, अतीक अहमद को तो हम जानते तक नहीं थे’ विजय चौधरी उर्फ़ उस्मान के एनकाउंटर पर पत्नी का छलका दर्द