Odisha Russian people missing: ओडिशा में 2 रूसी नागरिकों की मृत्यु के बाद अब एक और रूसी नागरिक हुआ लापता, पुलिस जुटी तलाश में
Odisha Russian people missing– ओडिशा के एक होटल में रूस के एक सांसद और उसके रूसी नागरिक की मृत्यु होने की घटना के बाद अब एक और अन्य रूसी व्यक्ति के लापता होने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस अब लापता रूसी व्यक्ति की तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक रूसी सांसद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कड़े आलोचक के रूप जाने थे। वहीं अब जो हाल ही में लापता हुआ रूसी अन्य व्यक्ति जो कि पुरी में रह रहा था, वह भी रूसी राष्ट्रपति पुतिन का आलोचक बताया जा रहा है। इस लापता रूसी नागरिक को इससे पहले ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में यूक्रेन-रूस विरोधी….
….. व रूस के राष्ट्रपति पुतिन के विरुद्ध नारे लिखी तख्तियां लहराते हुए देखा गया था। बताया जा रहा है कि लगभग एक माह पूर्व भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर एक रूसी व्यक्ति को बैनर/तख़्ती लिये हुए देखा गया था, जिस पर लिखा था “मैं रूसी शरणार्थी हूँ और मैं युद्ध (रूस-यूक्रेन) के विरुद्ध हूँ। मैं पुतिन के भी विरुद्ध हूँ…मैं बेघर हूँ, कृपया मेरी सहायता करें।” (Odisha Russian people missing)
रेलवे स्टेशन पर पुतिन विरोधी नारे लिखी तख़्ती पकड़े हुए रूसी व्यक्ति की फ़ोटो उसके ही देश के सांसद व कारोबारी पावेल एंतोव व उसके एक रूसी साथी व्लादिमीर बिदेनोव की मौत होने के बाद सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार पावेल एंतोव की हाल ही में विगत 24 दिसम्बर को कथित तौर पर होटल के थर्ड फ्लोर से गिरने के बाद मृत्यु हो गयी थी।(Odisha Russian people missing)
जबकि उसके साथी व्लादिमीर बिदेनोव भी 22 दिसम्बर को अपने कमरे में मृत पाये गाये थे। मीडिया रिपोर्ट्स में GRP प्रभारी निरीक्षक जयदेव विश्वजीत के हवाले से बताया जा रहा है कि “कुछ यात्रियों द्वारा सूचित किये जाने के बाद जब मैं उनके पास गया, और उससे पूछताछ की तो वह रूस-यूक्रेन विरोधी नारे लिखी तख़्ती लिये हुए था। अब वह लापता हो गया है, पुलिस इसकी तलाश में जुटी है। (Odisha Russian people missing)
यह भी पढ़ें- पंजाब के मोहाली में निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरी, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी