Okendra Rana Arrested: सीएम शिवराज सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले ओकेन्द्र राणा हुए गिरफ़्तार, करणी सेना ने कहा राणा से उनका कोई नहीं लेना देना
Okendra Rana Arrested: सीएम शिवराज सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले ओकेन्द्र राणा हुए गिरफ़्तार, करणी सेना ने कहा राणा से उनका कोई नहीं लेना देना
भोपाल/भिवानी : Okendra Rana Arrested- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भोपाल के जंबूरी मैदान में आपत्तिजनक नारेबाजी करने वालों की पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दी है। पुलिस ने हरियाणा के ओकेन्द्र राणा को शुक्रवार को उसके घर से गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि जंबूरी मैदान में 8 जनवरी को आयोजित करणी सेना परिवार के आंदोलन को समर्थन देने वह ओकेन्द्र राणा भोपाल गया था। और उसने यहाँ मध्यप्रदेश के मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। यह वीडियो सामने आने के बाद पिपलानी पुलिस ने उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया था। (Okendra Rana Arrested)
उधर करणी सेना ने ओकेन्द्र राणा के गिरफ़्तार होने के बाद ओकेन्द्र राणा से कोई भी संबंध न होने की बात कहकर अपना झाड़ लिया है। करणी सेना के संगठन मन्त्री शैलेन्द्र सिंह झाला ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को अपशब्द कहने वाले ओकेन्द्र राणा से उनके संगठन करणी सेना से कोई लेना देना नहीं है। ओकेन्द्र राणा करणी सेना का कोई पदाधिकारी भी नहीं है, और न ही करणी सेना ने उसे बुलाया था।” (Okendra Rana Arrested)
अभी तक आपत्तिजनक वीडियो फुटेज के आधार पुलिस ने जिस पहले व्यक्ति की पहचान की है वह ओकेन्द्र राणा के रूप में हुई है। बीती रात मध्यप्रदेश पुलिस ने हरियाणा पहुँचकर लोकल पुलिस की सहायता से हरियाणा के भिवानी स्थित ओकेन्द्र राणा के घर पर छापा मारकर सोते हुए को गिरफ़्तार कर मध्यप्रदेश लेकर निकल गयी है। (Okendra Rana Arrested)
यह भी पढ़ें- केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी, नागपुर आफिस में 3 बार आयी कॉल