Old Man Sitting On Dharna For Atiq Wife: अतीक़ की पत्नी शाइस्ता के लिये एक बुज़ुर्ग बैठा धरने पर, बैनर पर लिखा “शाइस्ता की तलाश क्यों? उचित नहीं जो मारी-मारी फ़िर रही एक महिला
Old Man Sitting On Dharna For Atiq Wife: अतीक़ की पत्नी शाइस्ता के लिये एक बुज़ुर्ग बैठा धरने पर, बैनर पर लिखा “शाइस्ता की तलाश क्यों? उचित नहीं जो मारी-मारी फ़िर रही एक महिला
गोरखपुर: Old Man Sitting On Dharna For Atiq Wife- अतीक़ के एक बेटे का एनकाउंटर हो गया, अतीक़ और अशरफ़ को पुलिस की हिफ़ाज़त में मार दिया, उसके 2 छोटे-छोटे बच्चे एक प्रकार से जेल में हैं। अतीक की पत्नी फ़रार है और पता नहीं अब कहाँ कहाँ है? अतीक़ की मौत के क़यास लगाये जा रहे थे कि, शाइस्ता सरेंडर कर देंगी लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ।
जिस तरह सरकार के आदेश के बाद दिन रात पुलिस अतीक़ की पत्नी शाईस्ता को ढूँढती फिर रही है, और शाईस्ता भी मौत के साये छुपती फिर रही है। अतीक़ परिवार की इस बर्बादी के बीच एक ख़बर सामने आयी है कि अतीक़ की पत्नी की व्यस्था से आहत होकर गोरखपुर में एक बुजुर्ग व्यक्ति धरने पर बैठ गया है। (Old Man Sitting On Dharna For Atiq Wife)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार उक्त बुज़ुर्ग धरने पर एक बैनर लिये बैठा हुआ है जिस पर लिखा हुआ है कि “शाइस्ता की तलाश क्यों..? यह बुजुर्ग आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि इस बुजुर्ग का नाम प्रोफेसर डॉक्टर सम्पूर्णान्द मल्ल है, जो कि गोरखपुर विश्वविद्यालय में 6 वर्षों तक बतौर प्रोफ़ेसर के पद पर रहे। (Old Man Sitting On Dharna For Atiq Wife)
ये बुजुर्ग सम्पूर्णान्द मल्ल गोरखपुर स्थित टाउन हाल पर गाँधी जी की प्रतिमा के नीचे अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। बुजुर्ग प्रोफेसर की पहली माँग है कि इस बारे में अब अतीक़ के शेष परिवार को बेवजह सरकार परेशान ना करे। दूसरी माँग है कि सिर्फ़ क़ानूनी तरीकों का ही पालन और तीसरी माँग है कि अतीक़ की पत्नी को परेशान न किया जाये। (Old Man Sitting On Dharna For Atiq Wife)
धरने बैठे बुजुर्ग प्रोफेसर क़ कहना है कि अतीक़ की पत्नी शाइस्ता को जिस प्रकार सरकार की मंशा के अनुरूप जिस प्रकार पुलिस परेशान कर रही हैं, यह उचित नहीं है। क्योंकि जिस तरह से एक महिला मारी मारी फिर रही है यह हम सब के लिये कलंक की बात है। (Old Man Sitting On Dharna For Atiq Wife)
बुजुर्ग का कहना है कि “मैं प्रदेश सरकार और प्रशासन से माँग करता हूँ कि शाइस्ता को इस तरह अकारण परेशान न किया जाये, और सरकार व पुलिस इस मामले में क़ानून के दायरे में ही रहकर कार्य करे।” लेकिन अब सरकार और ज़िला प्रशासन इस बुजुर्ग पर भी क्या एक्शन लेती है? अब यह देखना है। (Old Man Sitting On Dharna For Atiq Wife)
यह भी पढ़ें- आप सांसद संजय सिंह ने ED को भिजवाया मानहानि का नोटिस, कहा 2 dino के भीतर माँगों माफ़ी अन्यथा करेंगे क़ानूनी कार्यवाही