Om Prakash Hudla Cried Viral Video: वायरल वीडियो में काँग्रेसी नेता ओम प्रकाश हुडला रोते हुए कहते दिख रहे हैं कि “आज इस माँ का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आ रहा हूँ…या तो मुझे मौत दे देना या फ़िर मुझे जीत दे देना। आज इस 80 साल की माँ के घर ED की छापेमारी कराकर किरोड़ीलाल मीणा साहब आपने यह पाप किया है
राजस्थान: Om Prakash Hudla Cried Viral Video- राजस्थान में चुनावी सरगर्मियों के बीच अचानक प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा सत्तारूढ़ काँग्रेस के नेताओं के यहाँ छापेमारी करना पहुँच जाना लोगों की शंका के अनुरूप यह सवाल खड़ा कर रहा है कि ‘जहाँ भी चुनाव होते हैं वहीं ED छापेमारी करने पहुँच जाती है।
क्यूँकि अब राजस्थान में चुनावी सरगर्मियां ज़ोरों पर चल रही है, और इसी बीच ED द्वारा अचानक राजस्थान में काँग्रेसी नेताओं के यहाँ छापेमारी करनी शुरु दी है। जिसके चलते राजस्थान के सियासी गलियारों में हलचल मच गयी है। ED ने राजस्थान में काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित काँग्रेस के अन्य कई नेताओं के आवास पर छापेमारी की। (Om Prakash Hudla Cried Viral Video)
आज ED ने महवा में काँग्रेस विधायक ओम प्रकाश हुडला के घर पर छापेमारी की तो छापेमारी के बाद ओम प्रकाश हुडला रोने लगे। ओम प्रकाश हुडला का एक वीडियो सामने आया है, जिस में वे काफ़ी विचलित नज़र आ रहे हैं। वायरल वीडियो में काँग्रेसी नेता ओम प्रकाश हुडला कथित तौर पर अपनी माँ को गले लगाते हुए रोते दिख रहे हैं। (Om Prakash Hudla Cried Viral Video)
इस दौरान ओम प्रकाश हुडला रोते हुए कहते दिख रहे हैं कि “आज इस माँ का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आ रहा हूँ…या तो मुझे मौत दे देना या फ़िर मुझे जीत दे देना। आज इस 80 साल की माँ के घर ED की छापेमारी कराकर किरोड़ीलाल मीणा साहब आपने यह पाप किया है।” (Om Prakash Hudla Cried Viral Video)
ओम प्रकाश हुड़ला रो पड़े pic.twitter.com/OxzQXV5520
— Narendra khatana kemari (@NarendraKemari) October 26, 2023
उन्होंने कहा कि “आज मैं इस माँ का आशीर्वाद लेकर फ़िर से जंग में आ रहा हूँ। यदि हिम्मत है तो, लड़कर दिखा देना।” इसी बीच ओम प्रकाश हुडला की माँ ओम प्रकाश हुडला को सांत्वना देने का प्रयास करती है, लेकिन काँग्रेसी नेता ओम प्रकाश हुडला का रोना बन्द नहीं हुआ। (Om Prakash Hudla Cried Viral Video)
बता दें कि काँग्रेसी नेता ओम प्रकाश हुडला ने बीजेपी नेता किरोड़ीलाल मीणा पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार जैसे ही ओम प्रकाश हुडला अपने होटल से निकले तो उन्होंने कहा कि “भाजपा नेता किरोड़ीलाल मीणा ने उन पर रीट परीक्षा में घूस लेने का आरोप लगाकर उनके विरुद्ध साजिश रची है।” (Om Prakash Hudla Cried Viral Video)
हालाँकि काँग्रेसी नेता ओम प्रकाश हुडला ने कहा कि “यदि उन पर आरोप सच साबित हुए तो मैं उसी दिन अपनी जान दे दूँगा।” विदित हो कि भाजपा ने राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को राजस्थान के सवाई माधोपुर से चुनावी मैदान में उतारा है। (Om Prakash Hudla Cried Viral Video)
ये भी पढ़ें- नरोत्तम मिश्रा ने अपनी ही पार्टी की सांसद हेमा मालिनी पर दे दिया ऐसा बयान कि हो गया खड़ा बवाल, कहा कि…ने तो हेमा मालिनी तक को नचवा दिया’