Onion Farmer Problem In MP: किसानों की आय दुगनी का दावा करने वाली बीजेपी शासित मध्यप्रदेश में किसान का मात्र 2 रुपये में बिका 300 किलो प्याज़
Onion Farmer Problem In MP: किसानों की आय दुगनी का दावा करने वाली बीजेपी शासित मध्यप्रदेश में किसान का मात्र 2 रुपये में बिका 300 किलो प्याज़
मध्यप्रदेश: Onion Farmer Problem In MP-
किसानों की आय दोगुनी करने का दम भरने वाली बीजेपी शासित राज्य मध्यप्रदेश में इन दिनों किसानों को प्याज की उपज का दाम बिल्कुल निम्न मिलने के चलते भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। हालात यें हैं कि यहाँ के किसानों को प्याज़ की उपज की लागत मिलना तो दूर की बात, मण्डी में प्याज़ ले जाने के भाड़े के बराबर ही मूल्य मिल पा रहा है।
इसका एक हैरान करने वाला ताज़ा मामला सामने आया है मध्यप्रदेश के शाजापुर मण्डी से, जहाँ किसानों से प्याज़ इतनी कम क़ीमत पर ख़रीदा जा रहा है, कि किसान उपज के मिलने वाले दाम से मण्डी तक प्याज़ लाने का भाड़ा भी बहुत मुश्किल से ही निकाल पा रहे हैं, और किसान अपनी उपज को बेचकर ख़ाली हाथ घर जा रहे हैं। (Onion Farmer Problem In MP)
हाल ही में मध्यप्रदेश के देवास जनपद के भुदानी निवासी जयराम नाम का एक किसान विगत 22 सितम्बर को अच्छी क़ीमत मिलने की उम्मीद लेकर अपने प्याज़ की उपज को बेचने के लिये शाजापुर मण्डी में पहुँचा। लेकिन इस किसान की सारी उम्मीदों पर उस समय पानी फिर गया, जब उसका 300 किलोग्राम प्याज़ भाड़ा ख़र्च काटकर मात्र 2 रुपये में ही बिका। जिसकी स्लिप ख़ूब वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व मध्यप्रदेश के किसानों ने सरकार के विरुद्ध ख़ूब प्रदर्शन किया था, किसानों की शिकायत थी कि उनकी मेहनत और लागत के अनुरूप उन्हें उनकी फ़सल उत्पादन का उचित भाव नहीं मिल रहा है। इस प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित किसानों ने प्याज़,लहसुन भरी बोरियों को नदी और नालों में फेंक दिया था। (Onion Farmer Problem In MP)
वहीं किसानों के इस मुद्दे पर मध्यप्रदेश की विपक्षी पार्टी काँग्रेस के एक विधायक रवि जोशी ने राज्य की शिवराज सिंह सरकार पर निशाना साधते हुए मण्डी की स्लिप की फ़ोटो साझा करते हुए कहा कि “मध्यप्रदेश का किसान प्याज़ लेकर मण्डी में बेचने गया, तो सारा ख़र्च काटने के बाद किसान को बचे मात्र 2 रुपये।” (Onion Farmer Problem In MP)
मध्यप्रदेश का किसान 5 कट्टे प्याज के लेकर मंडी में बेचने गया सारा ख़र्चा काटने के बाद उसके पास बचे केवल 2 रूपये।
शिवराज जी, किसानों के बारे में सोचिए। pic.twitter.com/5t8BGlPVkr
— Ravi Joshi (@ravijoshiinc) September 25, 2022
काँग्रेस विधायक ने कहा “शिवराज जी,..किसानों के बारे में सोचिये…” इसके बाद अब राज्य में इस मामले पर राजनीतिक सरगर्मियां शुरु हो गयी है, लेकिन वास्तविकता यह है कि इन राजनीतिक गतिविधियों के बीच मध्यप्रदेश के किसानों को बहुत आर्थिक नुकसान झेलना पढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें- निर्भय पाल शर्मा जैसे व्यक्तित्व का दुनिया से जाना सामाजिक क्षति होती है: सतीश महाना