
सड़कों पर आधे घंटे की नमाज़ नहीं..तो कांवड यात्रा पर हफ़्तों तक सड़कों पर होने वाले क़ब्ज़े को कैसे नियंत्रण करेंगे?-OP Rajbhar
OP Rajbhar- देश में लाउडस्पीकर अब एक ‘ध्वनि यन्त्र’ नहीं बल्कि ‘राजनीतिक मन्त्र’ बन चुका है जिस पर बयानबाज़ी करके राजनीतिक पार्टियां अपना हित साधने में जुटी हुई है। धार्मिक स्थलों के लाउडस्पीकर पर देशभर में छिड़े विवाद के बीच अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश राजहभर ने शादियों और रैलियों में बजने वाले डीजे पर भी बैन लगाने की माँग कर दी है। ये ही नहीं ओमप्रकाश राजभर ने कांवड़ यात्रा पर भी प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कांवड़ यात्रा में न जाने की नसीहत तक दे डाली है। (OP Rajbhar)
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि “नमाज़ सड़कों पर केवल तभी पढ़ी जाती है जब मस्ज़िद में जगह नहीं होती है, ऐसे में क्या आधे-एक घण्टे की नमाज़ सड़कों पर नहीं होगी तो कहाँ होगी?” उन्होंने कहा कि “कांवड़ यात्रा में तो सड़कों पर क़ब्ज़ा हो जाता है…उस पर नियंत्रण कैसे करेंगे?” राजभर न कहा कि “लोगों को कांवड़ यात्रा में जाना ही नहीं चाहिये, क्योंकि उच्च जाति के लोग तो कांवड़ यात्रा में नहीं जाते। सिर्फ़ छोटी जाति के ही लोग जाते है। इसलिये उन्हें आगे बढ़ना है तो कांवड़ यात्रा पर नहीं जाना चाहिये।” (OP Rajbhar)
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के सामने ही CJI बोले ‘सरकार सब से बड़ी मुक़दमेबाज़” स्थानीय भाषाओं में सुनवाई की माँग को मिला समर्थन