Owaisi Counterattack on Amit Shah Statement: 2002 के गुजरात दंगों पर केन्द्रीय गृहमन्त्री अमित शाह के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा ‘वह सबक यह था कि आप बिलकिस बानो के बलात्कारियों को मुक्त कर देंगे’

Owaisi Counterattack on Amit Shah Statement: 2002 के गुजरात दंगों पर केन्द्रीय गृहमन्त्री अमित शाह के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा ‘वह सबक यह था कि आप बिलकिस बानो के बलात्कारियों को मुक्त कर देंगे’

 

जुहापुरा (गुजरात): Owaisi Counterattack on Amit Shah Statement- AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात के जुहापुरा में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान केन्दीय गृह मन्त्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला। हाल ही में अमित शाह ने गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि “गुजरात में दंगाइयों को 2002 में बीजेपी सरकार ने सबक सिखाया था, जिसके बाद गुजरात मे शान्ति का माहौल बना और दंगाईयों ने आज तक सिर उठाने की हिम्मत नहीं की है।Owaisi Counterattack on Amit Shah Statement

असदुद्दीन ओवैसी ने जुहापुरा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा “मैं केन्द्रीय गृह मन्त्री अमित शाह को बताना चाहता हूँ..आपने 2002 में जो सबक सिखाया था वह सबक यह था कि बिलकिस बानो के बलात्कारियों को आप मुक्त कर देंगे। (Owaisi Counterattack on Amit Shah Statement)

आप बिलकिस की 3 वर्षीय बेटी और अहसान के हत्यारों को मुक्त कर देंगे।” अहसान जाफ़री मारा जायेगा,..हम कौन सा पाठ याद रखेंगे?” असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि “केन्दीय गृह मन्त्री कह रहे हैं कि उन्होंने सबक़ सिखाया…अमित शाह साहब आपने क्या सबक़ सिखाया?.. कि दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे हुए? (Owaisi Counterattack on Amit Shah Statement)

आपको बता दें कि गुजरात में 1 दिसम्बर और 5 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी प्रत्यशियों के समर्थन में गुजरात के खेड़ा जनपद के महुधा में एक चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए केन्दीय गृह मन्त्री अमित शाह ने कहा था कि “गुजरात में कांग्रेस के शासन के दौरान बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक दंगे हुए थे। कांग्रेस समुदायों और जातियों को एक दूसरे के विरुद्ध भड़काती थी। (Owaisi Counterattack on Amit Shah Statement)

अमित शाह ने यह भी दावा किया कि गुजरात में वर्ष-2002 में दंगे हुए ₹, क्योंकि काँग्रेस का अपराधियों को लम्बे समय तक समर्थन मिलने की वजह से हिंसा में लिप्त होने की आदत सी हो गयी थी..लेकिन गुजरात में बीजेपी ने 2002 में उन्हें सबक़ सिखाने के बाद इन तत्वों (अपराधियों) ने वह (हिंसा का) रास्ता छोड़ दिया। (Owaisi Counterattack on Amit Shah Statement)
यह भी पढ़ें- यूपी के बदायूं में चूहे की पूँछ में पत्थर बाँधकर मारने वाला युवक गिरफ़्तार,चूहे के शव को पोस्टमॉर्टम हेतु बरेली भेजा गयाBadaun Rat Murder Matter

You may also like...