Owaisi said lynching Can Happen In Parliament: ओवैसी ने कहा..’वह दिन दूर नहीं जब संसद में किसी मुस्लिम की मॉब लिंचिंग होगी’- रमेश बिधूड़ी पर जमकर निकाली भड़ास

Owaisi said lynching Can Happen In Parliament: ओवैसी ने कहा..’वह दिन दूर नहीं जब संसद में किसी मुस्लिम की मॉब लिंचिंग होगी’- रमेश बिधूड़ी पर जमकर निकाली भड़ास

 

नई दिल्ली: Owaisi said lynching Can Happen In Parliament- असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि हम देखते हैं कि एक बीजेपी सांसद संसद में एक मुस्लिम सांसद को गाली देता है. लोग कह रहे हैं कि उन्हें संसद में यह सब नहीं कहना चाहिए था, लेकिन वे कह रहे हैं कि उनकी जीभ ख़राब है।Owaisi said lynching Can Happen In Parliament

उन्होंने कहा “ये जनता के प्रतिनिधि हैं, जिसे आपने वोट दिया. ओवैसी ने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब देश की संसद में एक मुस्लिम की मॉब लिंचिंग होगी. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपका ‘सबका साथ, सबका विकास’ कहां है? लेकिन अब प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं बोलेंगे। (Owaisi said lynching Can Happen In Parliament)

ओवैसी ने कहा कि बीजेपी के एक सांसद मुस्लिम सांसद को सदन में गालियां देते हैं, उन्होंने कहा कि मेरी उम्र 10 साल की थी, हमारे घर के बाहर आरएसएस के लोग जब यात्रा निकालते तो कहते कब्रिस्तान या पाकिस्तानम ओवैसी ने कहा कि ये मैंने सुना अब मेरा बेटा भी सुन रहा है….(Owaisi said lynching Can Happen In Parliament)

मुझे लगा था कि शायद से सब मेरी ज़िन्दगी में ख़त्म हो जायेगा, लेकिन अब इस प्रकार की बातें हमारे बच्चे सुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि “एक दिन ऐसा आयेगा जब संसद में किसी मुसलमान की मॉब लिंचिंग होगी। (Owaisi said lynching Can Happen In Parliament)

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “जब हिटलर की हुक़ूमत थी तब लिखा जाता था, कि यहूदियों से बचकर रहो। ये जर्मनी के लिये ख़तरा हैं। अब यहूदी हटाकर मुस्लिम लिख दिया गया है।” उन्होंने कहा कि ‘क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने सांसद की स्पीच को अरबी में ट्रांसलेट करके अरब के नेताओं को भेज सकते हैं?” (Owaisi said lynching Can Happen In Parliament)

उन्होंने कहा कि “मुसलमानों को मार दिया जाता है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुप रहते हैं।” उन्होंने कहा कि “अब ऐसा माहौल हो गया है, कि मुसलमानों को गाली दो और सत्ता हासिल कर लो।” उन्होंने पूछा कि नफ़रत का यह खेल कब तक चलेगा..? जो लोग नफ़रत की आग लगा रहे हैं, यह बहुत ग़लत है।” (Owaisi said lynching Can Happen In Parliament)
ये भी पढ़ें- मौलाना महमूद मदनी ने कहा ‘भारत में मुसलमानों के हालात से पूरी दुनिया परेशान, हमें कहा जा रहा क़ायर, खाड़ी देश कर रहे सवाल’

Author: Farhad Pundir(Farmat)