Owaisi Statement On Israel Hamas War: “जिसने मारा है उसे देखो…लेकिन इन ग़ाज़ा के ग़रीबों ने आपका क्या बिगाड़ा है। मीडिया भी इस मुद्दे पर पक्षपात तरीक़े से रिपोर्टिंग कर रहा है”
इज़राइल-हमास युद्ध: Owaisi Statement On Israel Hamas War- इज़राइल और फ़िलिस्तीनी संगठन हमास के बीच लगातार युद्ध जारी है। पहले हमास ने विगत 7 अक्टूबर को इज़राइल पर बड़ा हमला किया था। जिसके बाद इज़रायल की जवाबी कार्यवाही जारी है।
इस युद्ध में अभी तक दोनों से कई हज़ार लोग मारे जा चुके हैं। इज़राइल और हमास के बीच चल रहे इस युद्ध पर दुनिया के देश 2 भागों में बँट चुके हैं, भारत, अमेरिका सहित कुछ देश जहाँ इज़रायल के समर्थन में खड़े हैं, तो कुछ देश फ़िलिस्तीन के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं। (Owaisi Statement On Israel Hamas War)
वहीं हमास और इज़राइल के बीच चल रहे इस भीषण युद्ध पर AIMIM ‘ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस युद्ध के संबंध में मीडिया पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए फ़िलिस्तीन का समर्थन किया। (Owaisi Statement On Israel Hamas War)
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया पर पक्षपातपूर्ण न्यूज़ रिपोर्टिंग के लिये मीडिया पर जमकर निशाना साधाते हुए कहा कि “इज़रायल पिछले 70 सालों से फ़िलिस्तीन की भूमि पर क़ब्ज़ा किये हुए है और फ़िलिस्तीनियों पर अत्याचार करता आ रहा है, लेकिन दुनिया रही।” (Owaisi Statement On Israel Hamas War)
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “21 लाख की आबादी वाले ग़ाज़ा पट्टी के ग़रीब और मज़लूम लोगों में से 10 लाख लोग बेघर हो गये हैं, लेकिन दुनिया इस पर चुप है। जिसने मारा है उसे देखो… लेकिन इन ग़ाज़ा के ग़रीबों ने आपका क्या बिगाड़ा है। मीडिया भी इस मुद्दे पर पक्षपात तरीक़े से रिपोर्टिंग कर रहा है। (Owaisi Statement On Israel Hamas War)
पिछले 70 वर्षो से इज़राइल फ़िलिस्तीन की ज़मीन पर क़ब्ज़ा किये हुए, और अत्याचार करता आ रहा है, लेकिन मीडिया और इज़राइल का समर्थन करने वालों को इज़राइल का यह अवैध क़ब्ज़ा नहीं दिखता सकते। (Owaisi Statement On Israel Hamas War)
इज़राइल द्वारा ग़ाज़ा के लोगों के लिये खाने, पीने और बिजली-पानी पर पाबन्दी लगाये जाने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “जब आपके घर में 2 दिनों से पानी नहीं आता तो आप ज़िम्मेदार अधिकारियों को कैसे फोन करना शुरु कर देते हैं…?
लेकिन ग़ाज़ा में बिजली नहीं, पीने के लिये पानी नहीं है, खाने के लिए खाना नहीं है और हस्पतालों में दवायें नहीं है। ऐसे में यह इज़रायली सरकार उन्हें उत्तर से दक्षिण ग़ाज़ा की तरफ़ जाने को कह रही है।” (Owaisi Statement On Israel Hamas War)
ये भी पढ़ें- प्रेमिका ने युवक को अपने पिता को हार्ट अटैक के बहाने से बुलाया घर और घर वालों ने काट दिया युवक का प्राइवेट पार्ट