IMG 20220208 221612

असदुद्दीन ओवैसी ने किया हिजाब का समर्थन, कहा कि भाजपा कर रही है संविधान के ख़िलाफ़ काम- Owaisi supports Hijab

संभल:
कर्नाटक में शुरु हुआ हिजाब का विवाद की अब यूपी के विधानसभा में भी एन्ट्री हो गई है। मंगलवार को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के संभल ज़िले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अपने भाषण में हिजाब का समर्थन करते हुए कहा कि “हिजाब पर बैन का यह फ़ैसला सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ है।” (Owaisi supports Hijab)Owaisi supports Hijab

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “आज हमने वह वीडियो भी देखी जिसमें हमारी एक बहादुर बेटी हिजाब पहनकर बाइक पर आती है और कॉलेज के अन्दर जाती है तो  25 -30 लोग उसके पास आकर उसे डराने की कोशिश करते हैं, नारेबाज़ी करने लगते हैं…मैं इस बेटी की बहादुरी को सलाम करता हूँ। क्यूँकि यह कोई आसान काम नहीं था। उस बच्ची ने उन नौजवानों की तरफ़ देखकर अल्लाह-हू- अक़बर, अल्लाह-हू-अक़बर कहा।’ (Owaisi supports Hijab)

यह भी पढ़ें- बीजेपी ने यूपी का चुनावी संकल्प पत्र किया जारी, लव जेहाद पर होगी 10 वर्ष की सज़ा और एक लाख रुपये का जुर्मानाBJP releases UP's election manifesto