Pakistan Army Airbase Attack: पाकिस्तान एयरबेस पर हुआ हमला, कई विमान नष्ट होने और 4 हमलावरों को मार गिराये जाने की ख़बर
पेशावर: Pakistan Army Airbase Attack- पंजाब के मियांवाली में पाकिस्तान एयरफोर्स बेस पर आज (शनिवार) सुबह एक बड़ा हमला हुआ, जिसमें कई विमानों के नष्ट होने की ख़बरें आ रही हैं। यह हमला पंजाब के मियांवाली में पाकिस्तानीवायु सेना के एक अड्डे पर हमला किया है।
जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा 4 हमलावरों को मार गिराये जाने का दावा किया जा रहा है। घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं घटना का एक वीडियो हो रहा है, जिसमें गोलीबारी की गोलीबारी की जा रही है। (Pakistan Army Airbase Attack)
बताया जा रहा है कि हमलावर पाकिस्तानी वायु सेना अड्डे की चारदीवारी में घुसने के लिये सीढ़ी का प्रयोग किया है। मियांवाली में वायु सेना अड्डे पर हमला करने वाले हमलावरों ने नवीनतम हथियारों से यह हमला किया है। (Pakistan Army Airbase Attack)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, दावा किया जा है कि एयरबेस पर आ रहे एक टैंक को भी हमलावरों ने नष्ट कर दिया है। हालाँकि सुरक्षा बलों ने लगभग 4 हमलावरों को मार गिराने का दावा किया है। लेकिन हमलावरों की संख्या अभी अज्ञात है, फिलहाल एयरबेस पर क्लीयरेंस ऑपरेशन जारी है।
ये भी पढ़ें- नेपाल में भूकम्प से मरने वालों की संख्या बढ़कर 129 हुई, अभी और बढ़ सकता है मौतों का आंकड़ा, दिल्ली-NCR तक हिली धरती