Pakistan Bans Holi
Posted inInternational

Pakistan Bans Holi: पाकिस्‍तान ने लगाया अपने यहाँ के स्‍कूलों में हिन्दुओं के होली खेलने पर प्रतिबन्ध, कहीं भारत में बढ़ती धार्मिक कट्टरता का प्रतिफल तो नहीं?

Pakistan Bans Holi: पाकिस्‍तान ने लगाया अपने यहाँ के स्‍कूलों में हिन्दुओं के होली खेलने पर प्रतिबन्ध, कहीं भारत में बढ़ती धार्मिक कट्टरता का प्रतिफल तो नहीं?

 

 

 

इस्लामाबाद: Pakistan Bans Holi- जिस तरह आज के भारत में मुसलमानों को अपने इस्लाम धर्म के अनुरूप जीवन जीने के परिपेक्ष्य में रोज़ कोई न कोई पाबन्दियाँ लगायी जा रही हैं, उसी प्रकार पड़ोसी देश पाकिस्‍तान में भी वहाँ रहे हिन्दू अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर भी अपने धर्म के अनुरूप जीवन जीने से रोका जाने लगा है।Pakistan Bans Holi

इसका एक ताज़ा उदाहरण है पाकिस्तान के स्‍कूलों में होली सेलिब्रेशन पर पाबन्दी लगाना। हालाँकि अभी तक पाकिस्तान में होली खेलने जैसे हिन्दू रीति रिवाज़ों पर कोई बैन नहीं था। लेकिन अब पाकिस्तान ने स्कूलों में होली खेलने पर यह कहते हुए पाबन्दी लगा दी है कि इस तरह की गतिविधियां इस्‍लामिक देश के सांस्कृतिक मूल्यों से पूरी तरह अलग हैं। (Pakistan Bans Holi)

बता दें कि इसी वर्ष होली पर्व के अवसर पर पाकिस्‍तान के कुछ स्‍कूलों में भारत में हिन्दुत्वादियों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के विरुद्ध पनपी हिंसा के प्रतिफल में पाकिस्तानी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर जानलेवा हमलों होने की घटनायें सामने आयी थी। (Pakistan Bans Holi)

Pakistan Bans Holi
बिलावल भुट्टो- अपने राजपूत समाज के साथ होली खेलते हुए

पाकिस्‍तानी मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार अब पाकिस्‍तानी हायर एजुकेशन कमीशन ने सभी शैक्षणिक संस्थानों में हिन्दू पर्व होली पर यह कहते हुए प्रतिबन्ध लगा दिया है कि इस प्रकार की गतिविधियां पाकिस्तान के सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों से पूरी तरह भिन्न हैं। (Pakistan Bans Holi)

यह भी पढ़ें- भारतीय खाँसी के सिरप से गाम्बिया सहित दुनिया भर में 300 लोगों की मौतें, WHO ने 7 भारतीय कम्पनियों के कफ़ सिरप के प्रयोग पर लगाया प्रतिबन्ध