Pakistan Khyber Pakhtunkhwa Bomb Blast
Posted inInternational / Sad News

Pakistan Khyber Pakhtunkhwa Bomb Blast: बड़ी ख़बर पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख्वा से जहाँ JUIF की रैली में हुए बम धमाके में 39 लोगों की मौत हो गयी

Pakistan Khyber Pakhtunkhwa Bomb Blast: बड़ी ख़बर पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख्वा से जहाँ JUIF की रैली में हुए बम धमाके में 39 लोगों की मौत हो गयी

 

 

पेशावर: Pakistan Khyber Pakhtunkhwa Bomb Blast- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए बम विस्फोट की घटना में अब तक 39 लोगों की मौत होने की ख़बर है। यह बम धमाका JUIF (जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम एफ.) की एक रैली में हुआ।Pakistan Khyber Pakhtunkhwa Bomb Blast

घटना के सम्बंध में ख़ैबर पख़्तूनख्वा प्रान्त के हेल्थ मिनिस्टर रियाज़ अनवर ने समाचार एजेंसी AFP को बताया कि “इस बम धमाके में अब तक 39 लोगों की मृत्यु हो गयी है, जबकि 123 लोग घायल हो गये हैं, जिन में 17 घायलों की स्तिथि नाज़ुक है। (Pakistan Khyber Pakhtunkhwa Bomb Blast)

उधर ख़ैबर पख़्तूनख्वा प्रान्त के पुलिस महानिरीक्षक अख़्तर हयात गण्डापुर ने समाचार एजेंसी AFP को बताया कि JUIF पार्टी के एक वरिष्ठ नेता रैली को सम्बोधित करने वाले ही थे कि उनके वहाँ पहुँचने से पहले ही बम विस्फोट हो गया।” (Pakistan Khyber Pakhtunkhwa Bomb Blast)

उन्होंने बताया कि रैली की मेज़बानी कर रही JUIF (जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-एफ.) पार्टी के नेताओं को निशाना बनाने के लिये ही यह बम विस्फोट किया गया था।” (Pakistan Khyber Pakhtunkhwa Bomb Blast)

यह भी पढ़ें- यूपी के एटा में माँ और 2 बेटियों ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या, बेटी के प्रेम प्रसंग के कारण उजड़ा परिवार, 3 दिन पूर्व बेटी के प्रेमी ने दी थी जान