Pakistan New PM Oath:
इस्लामाबाद: Pakistan New PM Oath- पाकिस्तान में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच आज अनवार-उल-हक़ काकर ने कार्यवाहक प्रधानमन्त्री के रूप में देश की बागडोर संभाल ली है।
पहली बार सीनेटर बने पश्तून मूल के अनवार-उल-हक़ बलूचिस्तान से हैं, और वे B.A.P (बलूचिस्तान अवामी पार्टी) के सदस्य हैं। उन्हें पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ़ अल्वी ने इस्लामाबाद में एवान-ए-सदर में आयोजित एक समारोह में पद की शपथ दिलायी। (Pakistan New PM Oath)
अनवार-उल-हक़ काकर पाकिस्तान के 8-वें अन्तरिम प्रधानमन्त्री बने। शपथ लेने से पूर्व अनवार-उल- हक़ काकर ने संसद के उच्च सदन से इस्तीफ़ा दे दिया है। (Pakistan New PM Oath)
आपको बता दें कि अनवार-उल-हक़ काकर के पाकिस्तान का कार्यवाहक प्रधानमन्त्री बनने के बाद जल्द ही चुनाव आयोग को देश में चुनाव कराने होंगे। इससे पूर्व पाकिस्तान पीपल्स पार्टी ने भी पाक चुनाव आयोग से देश में 90 दिनों के भीतर आम चुनाव कराने की माँग की थी।