Pakistan Quetta Blast: पाकिस्तान के क्वेटा शहर में हुए बम धमाके में 4 लोगों की मौत, मोटरसाइकिल में लगाया गया था इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस

Pakistan Quetta Blast: पाकिस्तान के क्वेटा शहर में हुए बम धमाके में 4 लोगों की मौत, मोटरसाइकिल में लगाया गया था इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस

 

 

 

पाकिस्तान: Pakistan Quetta Blast- पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी शहर क्वेटा में सोमवार को एक बाज़ार में पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किये गये बम विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 8 लोग घायल हो गये।Pakistan Quetta Blast

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार क्वेटा अस्पताल के प्रवक्ता वसीम बेग ने रायटर को बताया कि “सिविल हॉस्पिटल में हमें अब तक 4 शव और 11 लोग घायल मिले हैं। यह धमाका क्वेटा शहर के कंधारी बाज़ार में एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किया गया था। पुलिस को आरम्भिक जाँच में पता चला है कि हमले में कई लोग घायल हुए हैं। (Pakistan Quetta Blast)

क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शफ़क़त चीमा ने न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि निशाने पर कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक का वाहन था, जो कि कंधारी बाज़ार में खड़ा हुआ था। पुलिस अधिकारी के वाहन के पीछे खड़ी एक मोटरसाइकिल में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाईस लगाया गया था। (Pakistan Quetta Blast)

बताया जा रहा है कि इससे दो पूर्व शनिवार को ख़ैबर क़बायली ज़िले की बारा तहसील में भी एक बम धमाका हुआ था। इस बम धमाके में भी कम से कम दो सैनिकों की मौत हो गयी थी।
यह भी पढ़ें- हरियाणा के सोनीपत में एक मस्जिद में घुसकर नमाज़ अदा कर रहे नमाज़ियों पर 15-20 हथियारबन्द लोगों ने किया हमला Sonipat Attack On Namazis

You may also like...