Pakistan Withdraws Decision To Ban Holi
Posted inInternational / Political

Pakistan Withdraws Decision To Ban Holi: पाकिस्तान के शिक्षा मन्त्री राणा तनवीर ने शिक्षण संस्थानों में होली पर प्रतिबन्ध लगाने के निर्णय को लिया वापस, भारत का डर या सामाजिक समरसता?

Pakistan Withdraws Decision To Ban Holi: पाकिस्तान के शिक्षा मन्त्री राणा तनवीर ने शिक्षण संस्थानों में होली पर प्रतिबन्ध लगाने के निर्णय को लिया वापस, भारत का डर या सामाजिक समरसता?

 

 

 

इस्लामाबाद: Pakistan Withdraws Decision To Ban Holi- पाकिस्तान द्वारा हाल ही में अपने यहाँ के उच्च शिक्षण संस्थानों में होली मनाने पर लगाये गये प्रतिबन्ध के आदेश को वापस ले लिया है। पाकिस्तान के शिक्षा मन्त्री राणा तनवीर हुसैन ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए उच्च शिक्षण संस्थानों में होली मनाने पर लगे प्रतिबन्ध को वापस लेने का निर्णय लिया है।Pakistan Withdraws Decision To Ban Holi

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस सम्बन्ध में पाकिस्तान सरकार ने उच्च शिक्षा आयोग को एक अधिसूचना वापस लेने के आदेश दे दिये हैं। बता दें कि पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग की कार्यकारी निदेशक शाइस्ता सोहेल ने पाकिस्तान सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों व उच्च शिक्षा संस्थानों के प्रमुखों को होली पर प्रतिबन्ध लगाने के लिये अधिसूचना जारी की थी। (Pakistan Withdraws Decision To Ban Holi)

शाइस्ता सोहेल ने कहा था कि उच्च शिक्षा संस्थानों में होली का जश्न पाकिस्तान की संस्कृति के विरुद्ध है, जिससे देश की छवि और संस्कृति पर प्रतिकूल असर पड़ता है। इस प्रकार की गतिविधियां देश की सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों से पूरी तरह से भिन्न हैं। लेकिन आयोग द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों में होली पर पाबन्दी के बाद राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर विरोध देखने को मिला। (Pakistan Withdraws Decision To Ban Holi)

इस प्रकरण पर पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री की रणनीतिक सुधार इकाई के प्रमुख सलमान सूफ़ी ने कहा कि “शिक्षा मन्त्री राणा तनवीर ने उच्च शिक्षा आयोग से अधिसूचना को वापस लेने के लिये कहा है। होली पर पाबन्दी लगाने की अधिसूचना को लेकर हुए विरोध के बाद सलमान सूफी ने एक ट्वीट कर होली पर पाबन्दी के निर्णय को वापस लेने की बात कही। (Pakistan Withdraws Decision To Ban Holi)

सलमान सूफ़ी ने अपने मे लिखा कि “इसको लेकर शिक्षा मन्त्री राणा तनवीर से बात हुई है। उन्होंने अल्पसंख्यकों अथवा हिन्दुओं के धार्मिक त्योहारों को हतोत्साहित करने वाली उच्च शिक्षा आयोग की अधिसूचना पर कड़ा संज्ञान लिया और इसे वापस लेने के लिए कहा है।”
यह भी पढ़ें- अटलांटिक महासागर में लापता पनडुब्बी में सवार सभी 5 लोगों की मौत, टाइटैनिक स्ट्रक्चर के निकट मिला पनडुब्बी का मलबा