Press "Enter" to skip to content

Palwal Mahapanchayat Update: पलवल महापंचायत में हुई भड़काऊ भाषणबाज़ी, ‘ख़ून गर्म रखना पड़ेगा’, प्रशासन से नूंह में 100 हथियारों के लाइसेंस देने की गयी माँग

Palwal Mahapanchayat Update:

पलवल: Palwal Mahapanchayat Update- हरियाणा के पलवल में आज हुई हिन्दुत्ववादी संगठनों की महापंचायत में ख़ूब भड़काऊ बयानबाज़ी हुई। हालाँकि प्रशासन ने हिन्दू संगठनों की ज़िद पर सशर्त अनुमति दी थी कि पंचायत में कोई भड़काऊ बयानबाज़ी नहीं होनी चाहिये।Palwal Mahapanchayat Update

लेकिन हिन्दू संगठन हैं जिनके आगे तो सरकार तक नतमस्तक होती है, इनके प्रशासन की तो हैसियत ही क्या होती है? इसलिये आज हुई महापंचायत में जितनी भी अधिक से अधिक भड़काऊ भाषणबाज़ी हो सकती थी हुई। (Palwal Mahapanchayat Update)

आज की पलवल की महापंचायत में प्रशासन और एलआईयू की मौजूदगी में वक्ताओं द्वारा सार्वजनिक तौर पर हथियार उठाने का आह्वान किया गया। साथ ही सरकार से माँग की गयी कि वह नूंह में तत्काल हिन्दुओं को 100 हथियारों विशेषकर राइफलों का लाइसेंस दें। (Palwal Mahapanchayat Update)

बता दें कि यह हिन्दू संगठनों की यह बैठक हरियाणा के हिंसा प्रभावित नूंह के ही समीपवर्ती गाँव पोंडरी गाँव में ऐसे समय पर हुई जब क्षेत्र में शान्ति की स्तिथि बनती जा रही थी। लेकिन आज की यह महापंचायत क्षेत्र में फ़िर से हिंसा  का रूप ले सकती है। (Palwal Mahapanchayat Update)

इस महापंचायत में बड़ी संख्या में क्षेत्र के आक्रोशित हिन्दुत्ववादी संगठनों के लोगों ने भाग लिया। जिससे ज़िले में लॉ एंड ऑर्डर की बिगड़ गयी। माहौल को शान्त करने के लिये शासन से लेकर प्रशासन तक के पसीने के पसीने छूट गये। क्योंकि महापंचायत हिन्दू संगठनों की जो थी। (Palwal Mahapanchayat Update)

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि “हमें यह तुरन्त यह सुनिश्चित करना चाहिये कि मेवात में सौ हथियारों के लाइसेंस दिये जायें, और लाइसेंस बन्दूकों के नहीं बल्कि राइफ़लों के लाइसेंस मिलना चाहिये। यह ‘करो या मरो’ की स्थिति है। (Palwal Mahapanchayat Update)
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के ठाणे के एक हॉस्पिटल में 48 घंटों में हुई 18 मरीजों की मृत्यु, ज़िला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को दिया जाँच का भरोसा