Palwal Mahapanchayat:
पलवल (हरियाणा): Palwal Mahapanchayat- हरियाणा के नूंह में एक बार फिर से बृजमंडल यात्रा निकाली जा सकती है। इसको लेकर हरियाणा के पलवल जनपद में आज (रविवार को) सर्व हिन्दू समाज व गौरक्षा दल नूंह-पलवल बॉर्डर के समीप पोंडरी गाँव में महापंचायत का आयोजन करने जा रही है।
इस महापंचायत में नूंह में एक बार फ़िर से बृजमंडल धार्मिक यात्रा निकालने पर चर्चा की जायेगी। फ़िलहाल पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हैं। हालांकि अभी तक प्रशासन ने इस महापंचायत की अनुमति नहीं दी है। (Palwal Mahapanchayat)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार आयोजकों की ओर से मौक़े पर टेंट व दूसरे इन्तज़ाम क़र लिये गये हैं। इससे पूर्व हिन्दू संगठनों के नेताओं ने शनिवार को कहा था कि “28 अगस्त को नूंह के गाँव नलहर से यात्रा फ़िर से शुरु की जायेगी। (Palwal Mahapanchayat)
VHP (विश्व हिन्दू परिषद) गौ रक्षक दल और बजरंग दल के सदस्यों ने पोंडरी गाँव में आज होने जा रही इस महापंचायत में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में भाग का आह्वान किया है। जिस प्रकार आयोजक महापंचायत करने पर अड़े हुए हैं, इससे आयोजक और ज़िला प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। (Palwal Mahapanchayat)
विदित हो कि हरियाणा के नूंह में विगत 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बड़ी हिंसा हुई थी। इस दौरान कई लोगों की मृत्यु भी हुई थी। नूंह से शुरू हुई हिंसा आसपास के क्षेत्रों में फ़ैल गयी थी। और यहाँ 13 अगस्त तक इंटरनेट बन्द किया हुआ है। (Palwal Mahapanchayat)
हालांकि अब हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में धीरे-धीरे शान्ति स्थापित हो रही है, और अब कल नूंह में स्कूल कॉलेज खोल भी खोल दिये गये हैं। लेकिन जिस प्रकार से हिन्दू संगठनों के लोग फ़िर से नूंह में बृजमण्डल यात्रा निकालने की ज़िद पर अड़े हैं, इससे फ़िर से हिंसा होने के आसार बन सकते हैं। (Palwal Mahapanchayat)
यह भी पढ़ें- अब देश के विरुद्ध टिप्पणी करने वालों को होगी उम्रक़ैद की सज़ा, मोदी सरकार द्वारा लाया गया देशद्रोह का नया क़ानून अच्छा लेकिन ईमानदारी से सब पर लागू होगा तो..