Pandit Direndra Shastri: परेशानी में आए बागेश्वर महाराज धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा ‘तुम मेरा साथ दो, मैं तुम्हे हिन्दू राष्ट्र दूँगा’
Pandit Direndra Shastri: बागेश्वर धाम के चर्चित पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रही है। विवादों के बाद बागेश्वर महाराज की कथा सुर्खियों में है। सोमवार को बागेश्वर महाराज ने एक बार फिर से दिव्य दरबार लगाया और ऐसा बयान दिया जो चर्चा में आ गया।
दरअसल बागेश्वर महाराज भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात कही। पण्डित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों से कहा कि “तुम मेरा साथ दो मैं तुम्हे हिन्दू राष्ट्र दूंगा। बागेश्वर महाराज पण्डित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ये बयान नेताजी सुभाष चन्द्रबोस के के ‘तुम मुझे ख़ून दो, मैं तुम्हे आज़ादी दूँगा’ के नारे की तर्ज़ पर दिया है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कथा में मौजूद लोगों से कहा, चूड़ियां पहनकर मत देखो. ये उंगली सिर्फ बागेश्वर धाम पर नहीं है बल्कि पूरे सनातन धर्म पर उंगली उठाई गई है। भारत के लोगों आज रायपुर की धरती से हम ललकारते हैं। मीरा बाई, भगवान ब्रह्म को भी कसौटी पर खरा उतरना पड़ा है। आज पूरा हिन्दू एक हो गया है। (Pandit Direndra Shastri)
बाबा ने कहा, आज हम घोषित करते है कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है. हिंदुओ से कहेंगे अब चुनोतियां से डरना नहीं है. डटकर मुकाबला करना है. सांच को आंच नहीं है. कुछ लोगों में सनातनी खून नहीं है। (Pandit Direndra Shastri)
यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस को बताया बक़वास, कहा बैन होना चाहिये रामचरित मानस