Panipat-6 Died in LPG Cylinder Accident: हरियाणा के पानीपत में सिलेंडर फ़टने से एक ही परिवार के सभी 6 सदस्यों की मौत, मृतकों में पति-पत्नी और 4 बच्चे शामिल
Panipat-6 Died in LPG Cylinder Accident: हरियाणा के पानीपत में सिलेंडर फ़टने से एक ही परिवार के सभी 6 सदस्यों की मौत, मृतकों में पति-पत्नी और 4 बच्चे शामिल
पानीपत (हरियाणा): Panipat-6 Died in LPG Cylinder Accident- लगभग एक माह पूर्व राजस्थान के जोधपुर में हुए गैस सिलेंडर विस्फ़ोट की घटना में 35 लोगों के मारे जाने की घटना को लोग भूले नहीं थे कि अब हरियाणा के पानीपत में भी ऐसी ही घटना हो गयी। दरअसल पानीपत में रसोई गैस सिलेंडर लीक होने की घटना में 6 सदस्यों का एक पूरा परिवार ही जलकर ख़त्म हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार धमाका होते ही घर केभीतर मौजूद सभी 6 सदस्यों की जलकर मौक़े पर ही मौत हो गयी। मृतकों में पति, पत्नी और उनके 4 बच्चे शामिल हैं।जानकारी के अनुसार यह भयानक हादसा गुरुवार को पानीपत के तहसील कैम्प क्षेत्र में स्थित राधा फैक्ट्री के समीप एक घर में हुआ। (Panipat-6 Died in LPG Cylinder Accident)
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रात से ही रसोई गैस सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी और सुबह अचानक गैस सिलेंडर में धमाका होते ही पूरे घर में आग लग गयी। आग की चपेट में घर के भीतर बिस्तरों में सो रहा पूरा परिवार जल गया। जिस समय गैस सिलेंडर में आग लगी उस समय महिला खाना बनाने की तैयारी कर रही थी। इससे पहले कि महिला कुछ समझ पाती सिलेंडर में धमाका हो गया। (Panipat-6 Died in LPG Cylinder Accident)
सिलेंडर में ब्लास्ट होते ही किचन सहित पूरे घर में आग इतनी तेज़ी से फ़ैली कि किसी को भी बिस्तर से उठने और घर से बाहर निकलने का मौक़ा नहीं मिला और पूरा घर राख के ढेर में तब्दील हो गया। आग की ऊँची लपटें देखकर पड़ोसी लोग मौक़े पर पहुँचे लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। हादसे की सूचना पर पुलिस और फ़ायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौक़े पहुँचे, और घटना का जायज़ा लिया। (Panipat-6 Died in LPG Cylinder Accident)
इस अग्निकांड में जिस परिवार के 6 सदस्यों की मौत हुई है वह परिवार मूल रूप से पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर का रहने वाला बताया जा रहा है, जो कि वर्तमान में पानीपत की परशुराम कॉलोनी रह रहा था। इस परिवार के मृतक मुखिया का नाम 50 वर्षीय अब्दुल करीम, 46 वर्षीय (मृतक) पत्नी अफ़रोज़ा, इनकी एक 18 वर्षीय पुत्री इशरत, दूसरी 16 वर्षीय पुत्री रेशमा, 10 वर्षीय बेटा अब्दुल शकूर व 7 वर्षीय बेटा अफ़ान थे। (Panipat-6 Died in LPG Cylinder Accident)
पुलिस के अनुसार शुरूआती जाँच में पाया गया कि यह हादसा गैस सिलेंडर में विस्फ़ोट से नहीं बल्कि गैस लीकेज़ से हुआ है, लेकिन पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है, साथ ही फॉरेंसिक टीमों की भी सहायता ली जा रही है। (Panipat-6 Died in LPG Cylinder Accident)
यह भी पढ़ें- नहीं रहे समाजवाद के प्रखर सिपाही शरद यादव, कई दशकों तक देश की राजनीति प्रमुख चेहरा रहे शरद यादव