पानीपत रोहतक हाईवे पर ट्रक से टकराकर कार में लगी आग से कार सवार 3 लोगों की जलकर मौत- PANIPAT ACCIDENT NEWS

पानीपत रोहतक हाईवे पर ट्रक से टकराकर कार में लगी आग से कार सवार 3 लोगों की जलकर मौत– PANIPAT ACCIDENT NEWS

पानीपत: 
PANIPAT ACCIDENT NEWS- हरियाणा के पानीपत में हाईवे पर एक तेज़ गति आ रही कार में ट्रक से टकराने के बाद आग लग गई। जिससे कार में सवार 3 लोगों की जलकर मौत हो गयी। यह दर्दनाक हादसा पानीपत ज़िले के इसराना क़स्बे में रोहतक हाईवे पर हुआ।

घटना की सूचना पाकर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने कार में लगी आग बुझाई। पुलिस के अनुसार सोनीपत की यह दुर्घटनाग्रस्त हुई कार (HR10-AC5675) CNG ईंधन से चालित थी और यह कार पानीपत से गोहाना की ओर जा रही थी। लेकिन जैसे ही यह कार रोहतक नेशनल हाईवे पर इसराना स्थित नई अनाजमंडी के पास पहुँची तो यहाँ कट लेने के दौरान कर ट्रक से जा टकराई और टकराते ही कार में आग लग गई। (PANIPAT ACCIDENT NEWS)

पुलिस के अनुसार इस दुर्घटनाग्रस्त होकर जाली कार से 3 शव बरामद ही चुके हैं जिन्हें सिविल हस्पताल लाया गया है। हालाँकि अभी तक (समाचार लिखे जाने तक) शवों की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा हैं कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय इसराना अनाज मंडी और क्षेत्र के लोग राहत बचाव करने के लिए दौड़े भी लेकिन कार सवार लोगों को बचा नहीं पाए। (PANIPAT ACCIDENT NEWS)

Author: Farhad Pundir(Farmat)