Press "Enter" to skip to content

Panipat Tiranga Yatra Controversy: पानीपत में मस्जिद के बाहर तिरंगा यात्रा के बहाने मचाया युवकों ने हुड़दंग, हरियाणा में अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे हैं हिन्दुत्ववादी

Panipat Tiranga Yatra Controversy:

 

पानीपत: Panipat Tiranga Yatra Controversy- हरियाणा में इतनी बड़ी हिंसा के बाद भी हिन्दुत्ववादी विचारधारा के अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे हैं। 15 अगस्त के दिन हरियाणा के ही पानीपत में उस वक़्त तनाव देखने को मिला, जब कुछ युवकों ने तिरंगा यात्रा के बहाने मस्जिद के बाहर रुककर धार्मिक नारेबाज़ी का हुड़दंग मचाया।Panipat Tiranga Yatra Controversy

इस मामले को लेकर मस्जिद के इमाम ने DGP के पास शिकायत दर्ज करायी है। मस्जिद के इमाम ने मस्जिद के बाहर रुककर धार्मिक नारेबाज़ी करते हुए हुड़दंग मचाने का आरोप VHP (विश्व हिन्दू परिषद) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लगाया। (Panipat Tiranga Yatra Controversy)

इस घटना के सम्बंध में लेकर इमाम ने कहा कि “देश के तिरंगे पर हम लोगों का भी बराबर हक़ है। इसलिये हमने सुबह 6:00 बजे ही मस्जिद पर तिरंगा लगा दिया था। क्योंकि ये तिरंगा हमारे मुल्क़ की शान और इज़्ज़त है। (Panipat Tiranga Yatra Controversy)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार वहीं इस घटना पर DSP ने कहा कि “हम धार्मिक आधार पर समाज का माहौल को बिगड़ने नहीं देंगे। पुलिस द्वारा इन हुड़दंगियों पर सख़्त कार्यवाही की जायेगी। वहीं मस्जिद के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान का कोटा बना छात्रों के सूसाइड का केन्द्र, 8 महीने में 22 छात्रों ने किया किया सुसाइड, 1 छात्र ने और किया सुसाइड