Patalkot Express Train Fire: आगरा से 10 किलोमीटर दूर भांडई स्टेशन के पास ट्रेन की 2 जनरल बोगियों में आग लगने से चीख-पुकार मच गयी…
आगरा: Patalkot Express Train Fire- पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन पंजाब के फरीदकोट से मध्य प्रदेश के सियोनी जा रही थी. रोजाना की तरह ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। कि अचानक आगरा से 10 किलोमीटर दूर भांडई स्टेशन के पास ट्रेन की 2 जनरल बोगियों में आग लगने से चीख-पुकार मच गयी।
ट्रेन में आग लगने के बाद ट्रेन को तुरन्त रोका गया और यात्री अंदर से बाहर निकलने लगे. कुछ यात्रियों ने तो खिड़की से कूदकर अपनी जान बचायी। इस हादसे में 11 लोग आग की चपेट में आने से झुलस गये, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं। (Patalkot Express Train Fire)
घायल यात्रियों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, वहीं आग की सूचना पर घटनास्थल पर पहुँचे रेल प्रशासन ने स्थानीय लोगों की सहायता से ट्रेन के कोचों में लगी आग को बुझाने का प्रयास शुरु किया गया। 3 घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर क़ाबू पाया गया। (Patalkot Express Train Fire)
हालाँकि आग के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया गया है, लेकिन ग़नीमत रही कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार फाटक- 487 पर तैनात गेटमैन यशपाल सिंह ने ट्रेन से धुआँ उठते देख लिया, उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी…
स्टेशन मास्टर ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन के दोनों डिब्बों की विद्युत सप्लाई काट दी गयी, और दोनों कोचों को ट्रेन से अलग कर दिया गया। यदि समय पर गेटमैन धुआँ उठने की सूचना नहीं दी होती तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। (Patalkot Express Train Fire)
ये भी पढ़ें- कर्नाटक के चिक्कबाल्लापुर में एक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत, SUV कार ने खड़े कैंटर में मारी टक्कर