Patna Court Notice To Rahul Gandhi: अब राहुल गाँधी को पटना कोर्ट से भेजा गया नोटिस, 12 अप्रैल को फिज़िकली हाजिर होने का दिया गया आदेश

Patna Court Notice To Rahul Gandhi: अब राहुल गाँधी को पटना कोर्ट से भेजा गया नोटिस, 12 अप्रैल को फिज़िकली हाजिर होने का दिया गया आदेश

 

 

पटना: Patna Court Notice To Rahul Gandhi- लगता है काँग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गाँधी की परेशानियां अभी कम होने की बजाय बढ़नी ही शुरु हुई हैं। सूरत कोर्ट से सज़ा मिलने, सांसदी ख़त्म किये जाने और सरकारी बंगला ख़ाली के नोटिस के बाद अब एक और नोटिस मिला है।Patna Court Notice To Rahul Gandh

यह नोटिस राहुल गाँधी को बिहार की पटना कोर्ट में फिज़िकली हाजिर होने को लेकर आया है। बता दें कि यह नोटिस भी वही 2019 के मोदी सरनेम वाले मानहानि से ही जुड़ा है। यह याचिका सुशील मोदी ने MP-MLA कोर्ट में दायर की थी। (Patna Court Notice To Rahul Gandhi)

पटना की MP-MLA कोर्ट ने राहुल गाँधी को सूरत जैसे ही एक और मानहानि के मामले में 12 अप्रैल को सशरीर हाजिर होने के लिये नोटिस दिया गया है। अब राहुल गाँधी को सूरत कोर्ट की तरह ही पटना कोर्ट में हाजिर होना ही है। (Patna Court Notice To Rahul Gandhi)
यह भी पढ़ें- कर्नाटक के चेन्नाकेशव मन्दिर जहाँ सदियों से नवरात्रों पर रथोत्सव पर पढ़ी जाती आ रही है क़ुरआन की आयतें, इस बार विरोध में उतरे हिन्दू संगठनChennakeshava Temple Quran Controversy

You may also like...