Patna Fire Incident: बिहार की राजधानी पटना में भीषण अग्निकाण्ड, दर्ज़नों झोपड़ियां जलकर हुई राख़, 20 से अधिक गैस सिलेंडर हुए ब्लास्ट
Patna Fire Incident: बिहार की राजधानी पटना में भीषण अग्निकाण्ड, दर्ज़नों झोपड़ियां जलकर हुई राख़, 20 से अधिक गैस सिलेंडर हुए ब्लास्ट
पटना: Patna Fire Incident- एक बड़ी ख़बर बिहार की राजधानी पटना से जहाँ आग लगने से दर्ज़नों जुग्गी-झोपड़िया जलकर राख़ हो गयी। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में LNJP हस्पताल के बराबर में अचानक से आग की लपटें उठने लगी और देखते ही देखते इलाक़े में भयंकर आग फ़ैल गयी।
आग लगते ही क्षेत्र में अफ़रातफ़री मच गयी। बताया जा रहा है कि पटना के LNJP हस्पताल के नज़दीक बड़ी संख्या में जुग्गी-झोपड़िया हैं, इनमें से एक झोपड़ी में गुरुवार को ख़ाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया जिसके बाद एक झोपड़ी में लगने के बाद एक एक करके दर्ज़नों झोपड़ियों में आग फ़ैल गयी। (Patna Fire Incident)
आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फ़ायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौक़े पहुँची गई और आग बुझाने में जुट गयी। घटना की सूचना पर लालू प्रसाद यादव के बेटे व बिहार सरकार में मन्त्री तेजप्रताप यादव भी घटनास्थल पर पहुँचे और पीड़ितों से भेंट कर सरकारी की ओर से आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। (Patna Fire Incident)
उन्होंने बताया कि जब वह 10 सर्कुलर रोड पर जा रहे थे तो उनकी नज़र आसमान में फ़ैले धुँए पर पड़ी तो कहीं पर आग लगने का आभाष हुआ। जिसके बाद उन्होंने तुरन्त फ़ायर बिग्रेड को सूचना दी, और खुद भी घटनास्थल पर पहुँचे। (Patna Fire Incident)
यह भी पढ़ें- ED के हत्थे चढ़ा एक ऐसा शातिर आदमी जिसने एक या दो नहीं बल्कि 10 राज्यों में की 27 महिलाओं से शादियां कर की करोडों रुपये की धोखाधड़ी