Patna Railway Station Dirty Video Incident: पटना रेलवे स्टेशन पर घटी अजब-ग़ज़ब और शर्मनाक घटना, स्टेशन के स्क्रीन पर चलने लगी ऐसी गन्दी वीडियो तो लोगों को करनी पड़ी अपने आँखे बन्द

Patna Railway Station Dirty Video Incident: पटना रेलवे स्टेशन पर घटी अजब-ग़ज़ब और शर्मनाक घटना, स्टेशन के स्क्रीन पर चलने लगी ऐसी गन्दी वीडियो तो लोगों को करनी पड़ी अपने आँखे बन्द

 

 

पटना (बिहार): Patna Railway Station Dirty Video Incident- बिहार के पटना रेलवे स्टेशन पर एक ऐसी शर्मनाक घटी कि स्टेशन पर मौजूद लोगों को शर्म से अपनी आँखें बन्द करनी पड़ गयी। कारण स्टेशन पर लगी विज्ञापन दिखाने वाली स्क्रीन पर अचानक गन्दी वीडियो चलना था।

Patna Railway Station Dirty Video Incident

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार बिहार के पटना रेलवे के प्लेटफॉर्म नम्बर 10 पर रविवार की सुबह 10:00 बजे वहाँ लगी टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन की बजाये गन्दी वीडियो चलने लगी, और वह भी कुछ सेकिंड नहीं बल्कि लगभग 3 मिनट तक चलती रही। देखते ही देखते स्टेशन पर फिल्म के चलने का यह वीडियो बड़ी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। (Patna Railway Station Dirty Video Incident)

इस दौरान जैसे ही रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों की नज़र स्क्रीन पर पड़ी तो सभी लोगों की नज़रें शर्म से नीचे हो गयी। इसके बाद आनन फ़ानन में GRP ने रेलवे स्टेशन पर लगाये गयी टीवी स्क्रीन्स को संचालित करने वाली कम्पनी को कॉल करके टीवी स्क्रीन पर चल रही गन्दी फ़िल्म को बन्द करवाया गया, लेकिन तब तक वीडियो चलते 3 मिनट हो चुकी थी। (Patna Railway Station Dirty Video Incident)

Patna Railway Station Dirty Video Incident

इस पूरे मामले पर कार्यवाही करते हुए रेलवे ने टीवी स्क्रीन्स संचालित करने वाली कम्पनी के टेंडर को ही निरस्त करने के साथ-साथ इस मामले में RPF थाने में प्राथिमिकी भी दर्ज करायी गयी है। अब RPF ने इस मामले में मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरु कर दी है। (Patna Railway Station Dirty Video Incident)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार हालाँकि टीवी स्क्रीन पर चलनी थी तो विज्ञापन की वीडियो लेकिन स्क्रीन्स संचालक कम्पनी के कर्मचारी उस टाइम शायद गन्दी वीडियो देख रहे हों या पीसी में यह गन्दी वीडियो पड़ी हो, और ग़लती से ये ही प्ले के लिये वीडियो क्लिक हो गयी हो? जो रेलवे स्टेशन की स्क्रीन पर दिखाई देने लगी।

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन में ख़ालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग भवन के बाहर लगा भारतीय तिरंगा झण्डा उतारा, भारत सरकार ने जतायी नाराज़गीIndian Flag Lowered From India House In UK

You may also like...