Patna Woman Stripped And Beaten: पटना में 1500 रुपये के ब्याज न देने पर SC महिला को दबंगों ने कथित तौर पर नग्न कर पीटा और मूत्र भी पिलाया गया, लेकिन पुलिस…
पटना: Patna Woman Stripped And Beaten- बिहार की राजधानी पटना के खुसरूपुर थानाक्षेत्र के गाँव मोसिमपुर से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहाँ मात्र 1500 रुपये के उधार का ब्याज न देने करने पर दबंगों ने एक SC महिला की जमकर पिटायी की।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार दबंगों ने हैवानियत की सीमा पार करते हुए महिला को नग्न कर पीटा और कथित तौर पर मूत्र भी पिलाया। यह घटना इसी शनिवार की देर रात की बतायी जा रही है। फ़िलहाल पीड़ित महिला का ख़ुसरूपुर PHC में उपचार चल रहा है। हालाँकि महिला अब ख़तरे से बाहर है। (Patna Woman Stripped And Beaten)
पीड़ित महिला ने अपने साथ हुए अमानवीय व्यवहार के आरोप में गाँव के ही कई युवकों विरुद्ध ख़ुसरूपुर थाने में नामजद शिकायत दर्ज करायी है। इस अति गम्भीर मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस घटना के आरोपियों की अरेस्टिंग को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है। (Patna Woman Stripped And Beaten)
जबकि पुलिस महिला के साथ मारपीट की घटना की बात को तो स्वीकार कर रही है, लेकिन महिला को नग्न कर मूत्र पिलाने की घटना से इनकार कर रही है। वहीं पुलिस द्वारा इस घटना के में पूछे जाने पर पीड़ित महिला ने बताया कि 2 साल पहले उसके पति ने गाँव के ही एक व्यक्ति से 1500 रुपये उधार लिये थे…. (Patna Woman Stripped And Beaten)
उन्होंने 1500 रुपये का मूल क़र्ज़ तो पिछले साल ही चुकता कर दिया था, लेकिन कर्ज़दाता व्यक्ति उनसे लगातार 1500 रुपये का ब्याज माँगता आ रहा था। लेकिन बीती देर रात दबंग अपने कई साथियों के साथ उनके घर आया उसे ज़बरन उठाकर अपने घर के पास ले जाकर जमकर उसकी पिटायी की। (Patna Woman Stripped And Beaten)
पीड़ित महिला के अनुसार इस दौरान दबंगों ने उसे नग्न कर भी ख़ूब पीटा और उसे मूत्र भी पिलाया गया। जबकि इस मामले में स्थानीय पुलिस महिला के साथ मारपीट की घटना को तो स्वीकार कर रही है, लेकिन नग्न कर पिटायी करने और मूत्र पिलाने की कथित घटना को नकार कर रही है। (Patna Woman Stripped And Beaten)
ये भी पढ़ें- मौलाना महमूद मदनी ने कहा ‘भारत में मुसलमानों के हालात से पूरी दुनिया परेशान, हमें कहा जा रहा क़ायर, खाड़ी देश कर रहे सवाल’