Pauri Bus Accident : उत्तराखण्ड के पौड़ी में एक बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 25 की हुई मौत राहत और बचाव कार्य जारी

Pauri Bus Accident : उत्तराखण्ड के पौड़ी में एक बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 25 की हुई मौत राहत और बचाव कार्य जारी

 

पौड़ी, उत्तराखण्ड: Pauri Bus Accident- उत्‍तराखण्ड के पौड़ी जनपद में बीती रात बरातियों से भरी एक बस खाई में गिर जाने से 25 लोगों की मौत मौत हो गयी। बस में लगभग 45 लोग सवार थे। आज बुधवार को दोबार रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू किया गया। प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार अब तक खाई से 25 शवों को निकाला जा चुका है। इस बस में लगभग 45 लोग सवार थे।Pauri Bus Accident

यह दुर्घटना पौड़ी के सिमड़ी के निकट हुई, रात से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अलग-अलग स्थानों से पहुँची राहत और बचाव टीमों ने खाई में गिरी बस से लोगों को बाहर निकालकर उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है। पुलिस और SDRF ने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायल यात्रियों को निकटवर्ती स्वास्थ केन्द्रों में भर्ती कराया। देर रात तक लगभग 12 शव निकाले जा चुके थे। (Pauri Bus Accident)

स्थानीय मीडिया के अनुसार हादसे का शिकार हुई बस हरिद्वार के लालढांग के गाँव कटेवड़ से पौड़ी के कांडातल्ला जा रही थी। लेकिन जैसे ही यह बस लैंसडौन के गाँव सिमड़ी के समीप पहुँची अचानक बस अनियंत्रित होकर 350 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। ताज़ा रिपोर्ट्स आ अनुसार इस हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो गई है। (Pauri Bus Accident)
यह भी पढ़ें- गुजरात के वडोदरा में एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने की मृतकों के परिजनों को मुआवज़ा देने की घोषणाVadodara Road Accident

You may also like...