Posted inDelhi/NCR / National / Political

Pawan Khera Arrested: काँग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की गिरफ़्तारी पर फ़िल्ममेकर कापड़ी ने कहा ‘सिर्फ़ गिरफ़्तार.. एनकाउंटर क्यों नहीं आदरणीय पीएम जी?

Pawan Khera Arrested: काँग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की गिरफ़्तारी पर फ़िल्ममेकर कापड़ी ने कहा ‘सिर्फ़ गिरफ़्तार.. एनकाउंटर क्यों नहीं आदरणीय पीएम जी?

नई दिल्ली: Pawan Khera Arrested- पीएम मोदी के पिता पर विवादित टिप्पणी करने के बाद चर्चा में आये काँग्रेस नेता पवन खेड़ा को असम पुलिस की सिफ़ारिश पर दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पवन खेड़ा पर एक दिन पूर्व ही असम पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एक मामला दर्ज किया था। पवन खेड़ा की गिरफ़्तारी के बाद जहाँ आम सोशल यूज़र्स इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं तो वहीं काँग्रेस के नेताओं ने केन्द्र की मोदी सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया।

Pawan Khera Arrestedपवन खेड़ा रायपुर में होने वाले काँग्रेस अधिवेशन में सम्मिलित होने जा रहे थे, लेकिन पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस ने असम पुलिस के सिफ़ारिश पर एयरपोर्ट पर दिल्ली से रायपुर जाने वाली फ़्लाइट में बैठने से पहले ही गिरफ़्तार कर लिया। जिसके बाद पवन खेड़ा काँग्रेस नेताओं के साथ फ़्लाइट के पास ही धरने पर बैठ गये, लेकिन हंगामे के बीच ही उन्हें पुलिस गिरफ़्तार करके ले गयी। (Pawan Khera Arrested)

पवन खेड़ा की गिरफ़्तारी के बाद फ़िल्म निर्माता विनोद कापड़ी ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि “सिर्फ़ गिरफ़्तार.. एनकाउंटर क्यों नहीं आदरणीय @narendramodi”
वहीं @AshwaniPaliwal9 नाम के एक सोशल यूज़र ने लिखा कि “बादशाह चाहें तो किसी विधवा का अपमान कर दें। या किसी के सरनेम पर कटाक्ष कर दें, वह चाहें किसी को दीदी ओ दीदी कह दें.. चाहें किसी पूर्व PM का अपमान कर दें,.. लेकिन मज़ाल है कि जो कोई बादशाह पर तंज या कोई टिप्पणी कर दे।.. लोकतंत्र के सपने देखना बंद कर दीजिये, अमृत काल मे आपका स्वागत है।” (Pawan Khera Arrested)

https://twitter.com/vinodkapri/status/1628668882805493761?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1628668882805493761%7Ctwgr%5E6fdc4b893b378a5b7dc642440bd8a5703bc4bac2%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnews-in.feednews.com%2Fnews%2Fdetail%2Fba2111d63517725985c319f5f8bfb7cc

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा,”मोदी का अडानी प्रेम सिर चढ़ के बोल रहा है। अपनी पुलिस के बल पर कब तक देश चलाइएगा? पवन खेड़ा को गिरफ़्तार करना आपकी बौखलाहट और डर दिखाता है।” इसके साथ उन्होंने कहा कि अगर अपशब्दों पर एक्शन लेना है तो पहले नरेंद्र मोदी जी की गिरफ़्तारी हो।

कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने कमेंट किया- वाह रे डरपोक तानाशाह, पवन खेड़ा जी की गिरफ्तारी तानाशाह के शासन का एक और काला अध्याय है। सत्ता का मतलब जनता के हितों में काम करना होता है न कि विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए। (Pawan Khera Arrested)
यह भी पढ़ें- राजस्थान: जुनैद-नासिर हत्याकांड में वांछित 8 आरोपियों के नाम और फोटो जारी, घटना में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियों हरियाणा से बरामदJunaid-Nasir Murder Case Update