
Person died in police custody, angry people blocked the road-मुरादाबाद- पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने हाईवे किया जाम
मुरादाबाद: Person died in police custody, angry people blocked the road- यूपी के मुरादाबाद में पुलिस की कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत होने के बाद गुस्साये परिजनों ने पुलिस के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए हाइवे जाम कर दिया।
मामला मुरादाबाद जनपद के भोजपुर क्षेत्र का है जहाँ स्थानीय अस्पताल में पत्नी को पीटने के आरोप में पुलिस ने एक 30 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। लेकिन उस व्यक्ति की शनिवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो गई।(Person died in police custody, angry people blocked the road)
इस सम्बंध में एसपी (ग्रामीण) विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि “एक निजी हॉस्पिटल में कार्य करने वाले भूपेंद्र पाण्डेय को उनकी पत्नी के भाई की डायल-112 पर शिकायत करने के बाद अरेस्ट किया गया था लेकिन कुछ समय बाद भूपेन्द्र पाण्डेय की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।”
उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति ने गिरफ़्तारी से काफ़ी पहले ही ज़हर का सेवन कर लिया था इसलिए उसकी मृत्यु का उसकी गिरफ़्तारी से कोई लेना देना नहीं है।”Person died in police custody, angry people blocked the road
जबकि उधर मृतक के परिजनों ने पुलिस के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए मुरादाबाद/हरिद्वार हाई-वे जाम कर दिया। परिजनों ने भूपेंद्र पाण्डेय की पत्नी व उसके भाई सहित सभी दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
वहीं पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर मामले की निष्पक्ष जाँच किये जाने के आश्वासन के बाद मृतक के परिजनों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर हाइ-वे को को खोला। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार फ़िलहाल युवक के पिता की तहरीर पर मृतक की पत्नी व साले के विरुद्ध हत्या की धारा के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।Person died in police custody, angry people blocked the road