Personal Data Thief Arrested: पकड़ा गया हमारा और आपका पर्सनल डेटा चुराने वाला डेटा चोर, साइबराबाद पुलिस ने भारत के 70 करोड़ लोगों के डेटा चोर नेटवर्क का किया पर्दाफ़ाश

Personal Data Thief Arrested: पकड़ा गया हमारा और आपका पर्सनल डेटा चुराने वाला डेटा चोर, साइबराबाद पुलिस ने भारत के 70 करोड़ लोगों के डेटा चोर नेटवर्क का किया पर्दाफ़ाश

 

 

तेलंगाना: Personal Data Thief Arrested- शनिवार को तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने एक घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति को तेलंगाना पुलिस ने 24 राज्यों और 8 मेट्रोपॉलिटन शहरों सहित 66.9 करोड़ लोगों व निजी संगठनों गोपनीय डाटा चुराकर पास रखने व बेचने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है।Personal Data Thief Arrested

तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने जिस डेटा चोर आरोपी को अरेस्ट किया है उसका नाम विनय भारद्वाज है, जो हरियाणा के फ़रीदाबाद में एक वेबसाइट ‘इंस्पायर बेब्स’ के माध्यम से अपने डेटा चोरी के काम को अंजाम दे रहा था। आरोपी विनय भारद्वाज ‘क्लाउड ड्राइव लिंक’ के माध्यम से लोगों का डेटा बेच रहा था। (Personal Data Thief Arrested)

आरोपी के पास से पुलिस को 2 मोबाईल फ़ोन्स, 2 लैपटॉप और सरकारी, आम नागरिकों व निजी संगठनों की अति संवेदनशील और निजी जानकारी का डेटा बरामद किया है।
इस संबंध में साइबराबाद पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने आम नागरिकों, निजी संगठनों, रक्षा कर्मियों, सरकारी कर्मचारियों….Personal Data Thief Arrested

बीमा धारकों, पैनकार्ड धारकों, NEET स्टूडेंट्स, 9th, 10th, 11th व 12th कक्षा के छात्रों सहित दिल्ली के विद्युत उपभोक्ताओं, डी-मैट एकाउंट होल्डर्स, वरिष्ठ नागरिकों, धनी व्यक्तियों, क्रेडिट व डेबिट कार्ड धारकों का निजी डाटा अपने पास रखा हुआ था। (Personal Data Thief Arrested)

तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि “एक डेटा चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो कि कुल 24 राज्यों व 8 मेट्रोपोलिटन शहरों के 66.9 करोड़ लोगों, संगठनों के व्यक्तिगत व गोपनीय डेटा को चोरी करने, पास रखने, ख़रीदने, होल्डिंग व बिक्री करने में शामिल था।” (Personal Data Thief Arrested)
यह भी पढ़ें-  हिंसा की आग में जल रहे बिहार शरीफ़, सासाराम और रोहतास में कर्फ़्यू, स्कूल-कालेज और इंटरनेट सेवायें बन्द, RAF की तैनातीBihar Communal Violence

You may also like...