Posted inInternational

Philippines Ship Fire: फिलीपींस में एक शिप में लगी भयंकर आग,जान बचाने के लिये समन्दर में कूदे यात्री, शिप में 87 लोग थे सवार

Philippines Ship Fire: फिलीपींस में एक शिप में लगी भयंकर आग,जान बचाने के लिये समन्दर में कूदे यात्री, शिप में 87 लोग थे सवार

मनीला: Philippines Ship Fire-
फिलीपींस में मनीला के एक पोर्ट की ओर जाते हुए एक शिप में भयंकर आग लग गयी। आग लगने की ख़बर मिलते ही शिप यात्रियों के बीच अफ़रा तफ़री मच यी, और लोग अपनी जान बचाने के लिये समन्दर में कूद गये। बताया जा रहा है कि घटना के समय इस शिप में 38 क्रू मेंबर्स सहित कुल 87 लोग सवार थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना शनिवार 27 अगस्त की है, हादसे का शिकार हुए यह शिप ओरिएंटल मिंडोरो प्रान्त के कालापन सिटी से साउथ मनीला के पोर्ट की ओर जा रहा था। लेकिन पोर्ट से लगभग 1 किलोमीटर दूर शिप के दूसरे डेक से धुँआ निकलने लगा, और कुछ ही देर बाद शिप से ऊँची-ऊँची आग की लपटें उठने लगी। (Philippines Ship Fire)

हालांकि कोस्टल गार्ड के तुरन्त हरकत में आने की वजह से सभी लोगों की रेस्क्यू कर जान बचा ली गयी। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार शिप यात्रियों ने बताया कि जब हमें ख़बर मिली की डेक से धुँआ निकल रहा है, तो हम घबरा गये।” (Philippines Ship Fire)

यात्रियों ने बताया “क्योंकि हवा बहुत तेज़ थी, इसलिये आग की बड़ी-बड़ी लपटें तेज़ी से शिप में फ़ैलने लगी। लोग जान बचाने को समन्दर में कूदने लगे थे। हमने पहले अपने बच्चों को भी पानी में धक्का दिया, फ़िर खुद भी पानी में कूद गये। लेकिन उन्हें बहुत जल्द रेस्क्यू कर लिया गया, और हम सबकी जान बच गयी।” (Philippines Ship Fire)

यह भी पढ़ें- बस कुछ देर बाद ही धराशायी हो जायेंगे विवादित ट्विन टावर्स, 3500 किलोग्राम विस्फोटक से मात्र 12 सेकिंड में मलबे में तब्दील हो जायेंगे टावर्सTwin Tower Demolition Update