Pilibhit Cruelty To Pregnant Wife
Posted in: UP News

Pilibhit Cruelty To Pregnant Wife: युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी को मोटरसाइकिल में बाँधकर घसीटा 200 मीटर तक, कहा बचना है तो बाइक की स्पीड से दौड़कर दिखा

Pilibhit Cruelty To Pregnant Wife: युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी को मोटरसाइकिल में बाँधकर घसीटा 200 मीटर तक, कहा बचना है तो बाइक की स्पीड से दौड़कर दिखा

 

 

पीलीभीत: Pilibhit Cruelty To Pregnant Wife- उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी के साथ ऐसी बर्बरता की जिसे जानकर कोई भी इंसान सिहर उठे। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार शनिवार को घरेलू झगड़े से क्रोधित एक युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी को मोटरसाइकिल से बाँधकर 200 मीटर तक घसीटा गया।Pilibhit Cruelty To Pregnant Wife

युवक ने अपनी पत्नी से कहा कि ‘अगर तुझे बचना है तो मोटरसाइकिल की स्पीड से दौड़कर दिखा।” लेकिन गर्भवती महिला मोटरसाइकिल की स्पीड कहाँ भाग सकती थी, ऐसे में मोटरसाइकिल से बँधी महिला सड़क पर घिसटती रही। गर्भवती महिला को बचाने के लिये कई लोग पीछे दौड़े लेकिन तब तक महिला की हालत काफ़ी बिगड़ चुकी थी। फ़िलहाल महिला का उपचार स्थानीय सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है। (Pilibhit Cruelty To Pregnant Wife)

पीलीभीत पुलिस ने घटना के आरोपी पति को गिरफ़्तार कर लिया है। पीड़ित महिला का आरोपी युवक के साथ 3 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह हुआ था। लेकिन कुछ दिनों से इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स में ग्रामीणों के हवाले से बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच शनिवार को भी किसी बात पर कहासुनी हुई तो युवक ने अपनी 8 माह की गर्भवती पत्नी के साथ हाथापाई की तो पत्नी कमरे में चली गई। (Pilibhit Cruelty To Pregnant Wife)

लेकिन कुछ ही देर बाद युवक ने उसे किसी बहाने से बुलाया और अचानक पत्नी के दोनों हाथ एक रस्सी से बाँध दिये और फ़िर रस्सी का दूसरा सिरा मोटरसाइकिल से बाँध दिया। इसके बाद युवक ने गर्भवती पत्नी से कहा कि “अगर बचना है तो मोटरसाइकिल की स्पीड से भागकर दिखा।” यह कहते ही युवक ने मोटरसाइकिल दौड़ा दी। गर्भवती पत्नी कुछ दूर तक तो दौड़ी लेकिन मोटरसाइकिल की स्पीड ज़्यादा होने के चलते गिर गयी और 200 मीटर तक घिसटती चली गयी। (Pilibhit Cruelty To Pregnant Wife)

गर्भवती महिला चीख-पुकार सुन कुछ पड़ोसी लोग मदद के लिये दौड़े भी लेकिन तब तक महिला की हालत बहुत ख़राब हो चुकी थी। इसके बाद महिला को इलाज के लिये हॉस्पिटल ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध हत्या के प्रयास करने, धमकी देने व मारपीट करने की विभिन्न धाराओं में एफआईआर कर युवक को गिरफ़्तार कर लिया है। (Pilibhit Cruelty To Pregnant Wife)
यह भी पढ़ें- नेपाल में विमान क्रैश, 72 यात्रियों में से 40 की मौत की पुष्टि, विमान में थे 5 भारतीय भी सवारPlane Crash In Nepal

Back to Top