Pilibhit-Girl’s Dead Body Found: यूपी के पीलीभीत में खेत में मिला 10 वर्षीय बच्ची का शव, बच्ची का पेट था खुला हुआ और आंतें थी बाहर

Pilibhit-Girl’s Dead Body Found: यूपी के पीलीभीत में खेत में मिला 10 वर्षीय बच्ची का शव, बच्ची का पेट था खुला हुआ और आंतें थी बाहर

 

पीलीभीत: Pilibhit-Girl’s Dead Body Found-
यूपी के पीलीभीत जनपद के माधोपुर गाँव में शनिवार को एक 10 वर्षीय बच्ची का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी। शव देखने से पता चलता है कि हत्यारे ने क्रूरता की सारी हदें पार की हुई हैं, कक्षा 3 की इस छात्रा का जहाँ पेट खुला हुआ था वहीं बच्ची की आंतें बाहर निकली पड़ी हुई थी।Pilibhit-Girl's Dead Body Found

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह वीभत्स घटना पीलीभीत जनपद के अमरिया थानाक्षेत्र के माधोपुर गाँव की है। मृतक लड़की के पिता के अनुसार “उनकी बच्ची शुक्रवार की रात अपने चाचा के साथ समीपवर्ती गाँव सरायंदा पट्टी में एक कार्यक्रम में गयी थी। जहाँ पर वह रात में रहस्यमय तरीक़े से लापता हो गयी। बच्ची को परिजनों द्वारा रात में ही बहुत तलाश किया गया, लेकिन सुबह एक खेत में बच्ची मरणासन्न अवस्था में मिली। (Pilibhit-Girl’s Dead Body Found)

बच्ची के पिता का कहना है कि “उसने तुरन्त एम्बुलेंस के लिये कॉल किया, क्योंकि उस समय बच्ची की सांसें चल रही थी।” बच्ची के पिता का कहना है कि “उसने हॉस्पिटल ले जाते समय हमलावर का नाम बताने की कोशिश भी की थी, लेकिन बताने से पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। (Pilibhit-Girl’s Dead Body Found)Pilibhit-Girl's Dead Body Found

घटना की सूचना पर एस.पी दिनेश कुमार पी. घटनास्थल पर पहुँचे और स्थिति का जायज़ा लिया। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार पुलिस ने इस मामले में गाँव के ही एक व्यक्ति के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति की मृतक बच्ची के पिता के साथ कोई पुरानी दुश्मनी चली आ रही है।

यह भी पढ़ें-  यूपी के आगरा में सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत और 7 लोग घायल, कार की बीच हुई ज़बरदस्त भिड़ंतAgra Jaipur Highway Accident

You may also like...