
Pilibhit Mass Death: पीलीभीत में एक ही परिवार के 3 सदस्य मिले मृत, मृतक के बड़े पुत्र के अनुसार अंधविश्वास के चलते हुई यें मौतें
पीलीभीत: Pilibhit Mass Death- यूपी के पीलीभीत जनपद के दियुरिया में बुधवार को एक व्यक्ति और उसके 2 बच्चों के संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाये जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्रथमदृष्टया पुलिस का मानना है कि यें मौतें किसी अंधविश्वास के चलते हुई हो सकती हैं।
इस संबंध में पीलीभीत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी का कहना है कि “बुधवार की सुबह दियोरिया कलां थानाक्षेत्र के रमबोझा ग्राम के निवासी 45 वर्षीय बालक राम अपने ही घर में ही फाँसी के फंदे से लटकता मिला जबकि उसके बेटे 11 वर्षीय निहाल और 15 वर्षीय बेटी शालिनी भी मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़े मिले थे।” (Pilibhit Mass Death)
एसएसपी ने बताया कि “मृतक बालक राम के 14 वर्षीय पुत्र प्रभात ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात परिवार के सभी सदस्यों ने हर रोज़ की तरह ख़ाना ख़ाया और सोने चले गये। उसकी बहन शालिनी व छोटा भाई निहाल पापा के साथ एक कमरे से सो रहे थे। जबकि वह दूसरे कमरे में सोने चला गया था।” (Pilibhit Mass Death)
प्रभात ने बताया कि वह जब सुबह उठा तो देखा बहन शालिनी व भाई के शव पलंग पर पड़े मिले थे उसके पिता का शव दूसरे कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला। उसने तुरन्त इस घटना की जानकारी अपने चाचा को दी। प्रभात के अनुसार उसके पिता बालक राम और बहन पर कोई भूत-प्रेत छाया थी। (Pilibhit Mass Death)
प्रभात का कहना है कि इस भूत-प्रेत के निदान के लिये उसका परिवार पिछले साल सी किसी तान्त्रिक के सम्पर्क में था। अब तान्त्रिक के बारे में जानकारी की जा रही है। एसएसपी के अनुसार प्रभात की इन बातों के आधार पर अभी अन्धविश्वास में मर्डर अथवा आत्महत्या किये जाने की बात सामने आ रही है। लेकिन मृत्यु का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आयेगी।” (Pilibhit Mass Death)
लेकिन पुलिस द्वारा अपने स्तर पर जुटायी गयी जानकारी के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि अन्धविश्वास के चक्कर के चलते ही बालक राम ने पहले अपने 2 बच्चों मर्डर किया और उसके बाद खुद भी फाँसी लगा ली।
यह भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब: ट्रेन इंजन और पुल चुराने के बाद अब बिहार में 500 की सड़क हुई ग़ायब, रात को सड़क थी लेकिन सुबह ग़ायब