Pilot Made Lady Friend Siit In Cockpit: पायलट ने कॉकपिट में बैठाई थी लेडी फ्रेंड, DGCA ने लगाया ‘एयर इंडिया’ पर लगाया 30 लाख रुपये का जुर्माना

Pilot Made Lady Friend Siit In Cockpit: पायलट ने कॉकपिट में बैठाई थी लेडी फ्रेंड, DGCA ने लगाया ‘एयर इंडिया’ पर लगाया 30 लाख रुपये का जुर्माना

 

 

 

नई दिल्ली: Pilot Made Lady Friend Siit In Cockpit- दुबई से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया फ्लाइट में पायलट द्वारा अपनी लेडी फ्रेंड को बिठाना इतना भारी पड़ा कि DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) ने एयर इंडिया पर एक बार फिर बड़ी कार्यवाही करते हुए 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।Pilot Made Lady Friend Siit In Cockpit

DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) ने इस घटना को बड़ी लापरवाही करार देते हुए जाँच के बाद सुरक्षा और संवेदनशीलता की दृष्टि से पूरे मामले को जोड़ते हुए यह कार्यवाही की है।DGCA ने जहाँ एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है तो वहीं पायलट को भी 3 महीने के लिये सस्पेंड कर दिया गया है। (Pilot Made Lady Friend Siit In Cockpit)

जबकि फ़्लाइट के को-पायलट को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार दुबई से दिल्ली आ रही फ़्लाइट की यह घटना विगत 27 फरवरी 2023 को हुई थी। जब फ़्लाइट दुबई से दिल्ली आ रही थी। उस फ़्लाइट में पायलट ने अपनी लेडी फ्रेंड को कॉकपिट में बैठाया था। केबिन क्रू के एक सदस्य ने शिकायत की थी। (Pilot Made Lady Friend Siit In Cockpit)

बता दें कि ऐसा यह पहली बार नहीं हुआ है जब एयर इंडिया की फ़्लाइट को लेकर इस प्रकार का मामला सामने आया है। इससे पूर्व भी जनवरी माह में इस प्रकार के कई मामले सामने आये थे। इसी वर्ष जनवरी माह में स्पाइस जेट की फ़्लाइट में इसी तरह का एक मामला सामने आया था।
यह भी पढ़ें- क्या पाकिस्तान में लगने जा रही है इमरजेंसी? कैबिनेट ने पीएम शाहबाज़ शरीफ़ से की इमरजेंसी लगाने की सिफ़ारिश

Can Emergency Be Imposed In Pakistan

You may also like...