Pink Moon Today News: आज रात आसमान में दिखेगा सबसे बड़े चाँद का ख़ूबसूरत नज़ारा, आज धरती के सबसे नज़दीक चल रहा है चाँद, जानिये आप किस समय देख सकते हैं?
Pink Moon Today News: आज रात आसमान में दिखेगा सबसे बड़े चाँद का ख़ूबसूरत नज़ारा, आज धरती के सबसे नज़दीक चल रहा है चाँद, जानिये आप किस समय देख सकते हैं?
Pink Moon Today News: आज यानि 6 अप्रैल को रात में आसमान में चाँद का एक बड़ा और ख़ूबसूरत नज़ारा देखने को मिलने जा रहा है। क्योंकि आज 6 अप्रैल सुबह 06:07 से चाँद धरती के सबसे क़रीब चल रहा है, लेकिन भारत में दिन होने और चन्द्रोदय से पूर्व इस मंज़र को देखना सम्भव नहीं हो पा रहाहै।
लेकिन इस मन्ज़र को आज रात चन्द्रोदय के दौरान ही आसमान में देखा जा सकता है। इस खगोलीय घटना को पिंक मून या ‘सुपर मून’ कहा जाता है। यह दृश्य अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया, पेरिस सहित दुनिया के कई देशों में दिखाईयी देगा। (Pink Moon Today News)
जानकारों के अनुसार सुपरमून में चाँद लगभग 14 प्रतिशत बड़ा और लगभग 30 प्रतिशत अधिक चमकीला दिखायी देता है। हिन्दू धर्म, बौद्ध धर्म और ईसाई धर्म में पिंक मून को का बहुत महत्व दिया जाता है। बौद्ध धर्म में पिंक मून ‘बक पोया’ के नाम से प्रसिद्ध है, तो वहीं ईसाई धर्म में पिंक मून को ‘पास्कल मून’ की संज्ञा दी गयी है। (Pink Moon Today News)
वहीं इस वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगने वाला है। वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार अप्रैल माह में लगने वाला यह सूर्य ग्रहण कुछ अलग होने वाला है, क्यूँकि ग्रहण के वक्त सूर्य अपने सब से विचित्र स्वरूप में दिखेगा। (Pink Moon Today News)
बताया गया एक ही दिन में 3 अलग-अलग तरह के सूर्य ग्रहण लगेंगे. पहला- आंशिक, दूसरा- पूर्ण, तीसरा- कुंडलाकार सूर्य ग्रहण. वैज्ञानिकों ने इस तरह के सूर्य ग्रहण को हाइब्रिड सूर्यग्रहण दिया है।
यह भी पढ़ें- ED के हत्थे चढ़ा एक ऐसा शातिर आदमी जिसने एक या दो नहीं बल्कि 10 राज्यों में की 27 महिलाओं से शादियां कर की करोडों रुपये की धोखाधड़ी