Plane Crash In California: अमेरिका के कैलिफोर्निया में लैंडिंग के दौरान 2 विमान हवा में टकराये, 2 लोगों की हुई मौत
कैलिफोर्निया: Plane Crash In California-
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट में गुरुवार को 2 छोटे विमानों की लैंडिंग के दौरान हवा में आपस में टक्कर गई। इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की ख़बर है।
Newyork Post मीडिया के अनुसार उत्तरी कैलिफोर्निया में गुरुवार दोपहर एक हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश के दौरान दो विमानों की टक्कर में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गयी है। (Plane Crash In California)
यह घटना कैलिफोर्निया के वाटसनविले सिटी में उस वक़्त हुई जब 2 विमान स्थानीय हवाई अड्डे पर उतर रहे थे। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। वाटसनविले हवाई अड्डे के नज़दीक हुए इस हादसे की जाँच शुरु हो गयी है।
यह भी पढ़ें- एक महिला चोर जो फ़्लाइट से सफ़र करके बड़े शहरों में जाती थी चोरी करने, चोरी के पैसों से दिल्ली में बनाया आशियाना